जय हिंद स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग के एक ने लेख में आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप Paytm Se Paise Kamane Ke Tarike या Paytm Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आप Paytm के साथ कुछ पार्ट टाइम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं आज के टाइम में सभी काम ऑनलाइन हो जाते हैं जैसे किसी चीज की शॉपिंग करनी हो या अपने मोबाइल का रिचार्ज करना हो या आपने डीटीएच का या बिजली का बिल भरना हो तो आप वह सभी काम ऑनलाइन कर सकते हैं।
पर क्या आप जानते हैं कि आप इन सभी का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमा सकते हैं वह भी Paytm App की मदद से तो आज के इस लेख में मैं आपको वह सारी जानकारी बताऊंगा कि आप जो भी ट्रांजैक्शन करते हैं चाहे वह शॉपिंग की हो या किसी रिचार्ज या किसी दिल की पेमेंट की उस पर आप कुछ पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन कुछ भी शॉपिंग या रिचार्ज करते हैं तो आप सभी जानते ही होंगे यह काम Paytm की मदद से आसानी से हो जाता है हम Paytm की मदद से शॉपिंग भी कर सकते हैं और हम एटीएम की मदद से हमारे मोबाइल फोन का रिचार्ज बिजली का बिल या अन्य किसी डीटीएच का रिचार्ज भी कर सकते हैं और यह रिचार्ज करने के साथ-साथ हम किसी अन्य व्यक्ति को पैसे सेंड भी कर सकते हैं और किसी भी व्यक्ति से पैसे मंगवा भी सकते हैं।
आज हर कोई व्यक्ति इस ऐप की मदद से अपना रिचार्ज खुद या किसी मूवी की टिकट हो या कोई बस टिकट या ट्रेन टिकट या एयरलाइन टिकट आसानी से बुक कर सकता है वह भी बिना कोई एक्स्ट्रा पैसे दिए हुए वह भी अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से तो यह काम आज के टाइम पर बहुत ही अच्छा हो गया है ।
लेकिन क्या आप जानते हैं इन सबके अलावा हम पेटीएम से के साथ काम करके अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं तो अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हम पेटीएम से पैसे कैसे कमाए तो आप इस लेख को अंतत जरूर पढ़ना ।
Also Read –
- Google Adsence Se Paise Kaise Kamaye
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye
- YouTube Channel Kaise Banaye
सबसे पहले हम ही है जान लेते हैं कि पेटीएम क्या है? Paytm Kya Hai? और पेटीएम ऐप की क्या-क्या फीचर्स है और हम पेटीएम एप से मदद कैसे ले सकते हैं-
Paytm Kya Hai – पेटीएम क्या है?
Paytm एक E- Wallet है जिसकी मदद से हम अपना मोबाइल रिचार्ज या अन्य कोई रिचार्ज कर सकते हैं या हम इस वॉलेट में अपने पैसे को सुरक्षित भी रख सकते हैं वह भी बिना कोई चार्ज के, इसके अलावा Paytm इंडियन ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट दी है।
आज के समय में पेटीएम वह सभी सर्विस प्रोवाइड करता है जो कोई भी एप्लीकेशन नहीं कर पाता है क्योंकि पेटीएम की खुद की बैंक भी है खुद का एक E Wallet भी है और खुद का एक Stock ऐप भी है जिसकी मदद से हम Share खरीद सकते हैं और Share Sell भी सकते हैं इसके अलावा पेटीएम का अपना है कि म्युचुअल फंड एप भी है जिसकी मदद से आप म्यूचुअल फंड में भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं ।
आज के समय में पेटीएम एक बैंक भी बन गया है जिसका नाम है Paytm Payment Bank जिसका मुख्यालय नोएडा में है। इसके साथ ही पेटीएम अपने User को बहुत ही अच्छी सर्विस प्रोवाइड करता है और लगभग सभी सर्विस प्रोवाइड करता है जो कि एक यूजर को ऑनलाइन मिलनी चाहिए ।
Paytm को किसने और कब बनाया
पेटीएम के मालिक और CEO विजय शंकर शर्मा है जिन्होंने पेटीएम को August 2010 में एक वॉलेट के रूप में बनाया था जो अब आगे चलकर वॉलेट के साथ-साथ बैंक के भी बन गया है ।
इस ऐप को मोस्टली रिचार्ज और एक वॉलेट के लिए ही बनाया गया था और शुरू में जो भी इस ऐप को यूज करता था उसे पेटीएम बहुत ही अच्छा कैशबैक भी देता था इसलिए यह App लोगों को ज्यादा पसंद आया और इसका यूज लोग ज्यादा करने लगे
नोटबंदी में इस ऐप का ज्यादा यूज होने लगा क्योंकि उस समय पैसा तो सभी बैंकों में जमा हो गया और पैसा निकालने के लिए ज्यादा टाइम लगता था इस कारण इस ऐप का यूज ज्यादा हो गया और इसका प्रचार-प्रसार भी ज्यादा हो गया इस कारण यह है बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया ।
Paytm Ke features
- Send Money
- Mobile Recharge
- DTH Recharge
- Metro Recharge
- Electricity Bill
- Book Gas Cylinder
- Piped Gas Bill
- Rent On Credit Card
- Broadband/Landline Bill
- Apartments Bill
- Water Bill
- Cabel TV
- Credit Card Payment
- LIC/Insurance
- Pay Loan
- FASTag Recharge
- Challan
- Toll
- Education Fees
- Google Play Recharge
- Bus/Train/Movie/Metro/Flight Ticket Booking
- Online shopping
Paytm se Paise Kaise Kamaye
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अगर आप पेटीएम से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेटीएम पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आपको सबसे पहले तो अपने मोबाइल फोन में पेटीएम के ऐप को डाउनलोड करना होगा जो आप गूगल प्ले स्टोर और के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसे डाउनलोड करने के बाद आप उसमें अपना एक अकाउंट Create करना होगा ।
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि Paytm Account Kaise Banaye –
Paytm Account Kaise Banaye
पेटीएम पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न Step को फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाकर पेटीएम ऐप को सर्च करके वहां से आप आसानी से पेटीएम के App को डाउनलोड कर सकते हैं या अपने मोबाइल फोन में पेटीएम के ऐप को डाउनलोड कर लीजिए
- फिर आप जैसे ही पेटीएम के एप को ओपन करो गे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीनशॉट होगी
- फिर आपको लेफ्ट साइड 3 डॉट का आइकन आएगा उस पर आप जैसे क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे एक तो आएगा क्रिएट न्यू अकाउंट और एक आएगा लोग इनका तो उसमें आप क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक कर दीजिए
- क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद वह वह आपसे आपकी इंफॉर्मेशन जैसे नाम आपका एड्रेस और आपका मोबाइल नंबर मांगेगा तो आप वहां अपने इंफॉर्मेशन सही से डाल दें
- सारी इनफार्मेशन डालने के बाद पेटीएम आपसे एक ईमेल एड्रेस मांगेगा तो आप वही ईमेल एड्रेस दें जो आपका एनी टाइम ऑन रहता हूं क्योंकि पेटीएम हर महीने के लास्ट डेट को आपका पेटीएम का स्टेटमेंट आपके ईमेल पर ही सेंड करेगा
- जब आपने अपनी सारी इनफार्मेशन डाल दी है तो आपका पेटीएम अकाउंट बंद कर तैयार हो जाएगा
- फिर आपको अगर पेटीएम पेमेंट बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाना है तो आपको अपने पेटीएम की केवाईसी करवानी होगी जो कि आप किसी भी नजदीकी पेटीएम ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर करवा सकते हैं
- और अगर आप पेटीएम की केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आप पेटीएम वॉलेट को तो फ्री में यूज ले सकते हैं पर आप पेटीएम पेमेंट बैंक को यूज नहीं ले सकते हैं
- आज के टाइम में पेटीएम ने अपने वॉलेट के यूजर्स को भी अपना एक रुपे डेबिट कार्ड दे दिया है जो आज पेटीएम वॉलेट का यूजर भी उस डेबिट कार्ड को यूज कर सकता है
- इस प्रकार आपका पेटीएम का अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा और आप इसकी केवाईसी करवा लेंगे तो आप पेटीएम पेमेंट बैंक का भी लाभ ले सकते हैं ।
जब आपने पेटीएम का अकाउंट ओपन कर लिया है तो मैं आपको अब बता देता हूं कि आप Paytm Se Paise Kaise Kamaye –
Paytm Se Paise Kaise Kamaye
पेटीएम से पैसे कमाने के लिए आपको पेटीएम के कुछ फीचर्स या कुछ एप्लीकेशन है उनको यूज करना होगा क्योंकि उन के माध्यम से ही आप पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब हम जान लेते हैं पेटीएम से पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीकों के बारे में –
1. Paytm Se Recharge Karke Paise Kamaye
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप गांव में रहते हैं तो आप पेटीएम के माध्यम से रिचार्ज करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आप जब पेटीएम के माध्यम से रिचार्ज करेंगे तो आपको कुछ कैशबैक पेटीएम दे देगा और आप रिचार्ज से कुछ परसेंट ज्यादा रुपए अपने ग्राहक से भी ले सकते हैं
आप पेटीएम के माध्यम से DTH का रिचार्ज भी कर सकते हैं क्योंकि गांव में इसका ज्यादा प्रसन्न रहता है क्योंकि आज के टाइम में हर कोई व्यक्ति टीवी देखता है और टीवी देखने के लिए आजकल अपने डीटीएच में रिचार्ज करवाना होता है तो इसके लिए आप पेटीएम के माध्यम से उसका रिचार्ज कर सकते हैं और उनसे कुछ कमीशन के तौर पर ज्यादा रुपए भी ले सकते हैं ।
अगर आप पेटीएम से रेगुलर रिचार्ज करते हैं तो आपको पेटीएम रेगुलर कुछ ना कुछ कैशबैक देता ही है इस प्रकार आप पेटीएम से कैशबैक ले सकते हैं और लोगों से कमीशन भी ले सकते हैं इस प्रकार आप पेटीएम के माध्यम से रिचार्ज करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।
2. Paytm Se Home Bill Pay Karke Paise Kamaye
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – पेटीएम के माध्यम से आप अपने Home Bill जिसमें आप Electricity Bill, Gas Cylinder Bill, Piped Bill, Broadband/Landline Bill, Apartments Bill, Water Bill, Cable TV Bill भी Pay कर सकते हैं ।
तो अगर आप पेटीएम के माध्यम से इन सभी का बिल पे करते हैं तो आप पेटीएम के माध्यम से भी कैशबैक ले सकते हैं और जो भी आपके ग्राहक हैं उनसे भी आप इस पर कुछ कमीशन ले सकते हैं ।
तो इस प्रकार आप पेटीएम के माध्यम से बिल पेमेंट करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अगर आपके पास बहुत ज्यादा ग्राहक है तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और आपके पास कम ग्राहक हैं तो आप लिमिटेड पैसा ही कमा सकते हैं ।
3. Paytm Se Money Transfer Karke Paise Kamaye
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – पेटीएम के माध्यम से आप मनी ट्रांसफर यानी पैसे सेंड कर के भी पैसे कमा सकते हैं और पैसे रिसीव कर के भी पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आप किसी गांव में निवास करते हैं तो वहां पर कोई ई-मित्र या कोई बैंक नहीं है या मनी ट्रांसफर नहीं है तो आप अपने गांव के लोगों के जिनको भी पैसे किसी के पास सेंड करवाने हैं तो आप अपने पेटीएम के माध्यम से उन लोगों के पैसे किसी को भी भेज सकते हैं और उनके बदले में उनसे कुछ कमीशन ले सकते हैं इस प्रकार आप पेटीएम से किसी और व्यक्ति को पैसे भेज कर भी पैसे कमा सकते हैं ।
और पेटीएम के माध्यम से आप किसी से पैसे मंगवा कर भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि अगर आप किसी गांव में निवास करते हैं तो गांव के लोगों को अगर किसी अपने बाहर या किसी शहर रहने वाले व्यक्ति से पैसे मंगवाने हैं तो वह व्यक्ति आपके पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में पैसे सेंड कर देगा और आप उस के माध्यम से पैसा निकाल कर उन लोगों को दे देंगे तो उस पर भी आप कुछ कमीशन उन लोगों से ले सकते हैं इस प्रकार आप पेटीएम के माध्यम से पैसे मंगवा कर भी पैसे कमा सकते हैं ।
4. Paytm Seller बनकर Paise Kamaye
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – अगर आपके पास कोई शॉप है जिसमें आप कोई प्रोडक्ट सेल करते हैं तो आप वह प्रोडक्ट ऑनलाइन पेटीएम के माध्यम से भी सेल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको पेटीएम का Seller होना आवश्यक है तो आप पेटीएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उनके Seller बन सकते हैं और वहां से अपने प्रोडक्ट को भेज सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं
आप यह तो जानते ही होंगे कि पेटीएम एक वॉलेट और एक बैंक होने के साथ-साथ एक ई-कॉमर्स वेबसाइट भी है जो कि लोगों को प्रोडक्ट सेल करते है वह सभी प्रोडक्ट पेटीएम के खुद के नहीं होते बल्कि कुछ ऐसे सेलर होते हैं जो कि पेटीएम के माध्यम से अपने प्रोडक्ट सेल करते हैं ।
तो अगर आप भी पेटीएम के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को Sell Karke अपनी सेल बढ़ाना चाहते हैं या कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप आसानी से पेटीएम के सेलिंग वेबसाइट (Seller.paytm.com) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और वहां से अपने प्रोडक्ट को जोड़ करके उन्हें सेल करवा करके पैसे कमा सकते हैं ।
इस प्रकार आप पेटीएम के सेलर बन कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इस काम को आप पार्ट टाइम भी कर सकते हैं और इस काम को आप फुल टाइम करके भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं ।
5. Paytm Affiliate Marketing से Paise Kamaye
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – आप आप यह तो जानते होंगे कि पेटीएम एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है तो अगर पेटीएम की कोई एफिलिएट मार्केटिंग भी करता है तो पेटीएम उस व्यक्ति को एफिलिएट मार्केटिंग का कमीशन जो कि लगभग 10 से 30 परसेंट तक होता है वह देता है इस प्रकार आप पेटीएम की एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
पेटीएम की Affiliate मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले Paytm की एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा Paytm के Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको पेटीएम की एफिलिएट वेबसाइट (paytm.com/shop/h/affiliates) पर जाना होगा वहां से जाकर आप उनके एपलेट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं
Paytm की एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आप किसी भी प्रोडक्ट जो आप Sell करना चाहते हैं उसकी एक Link निकाल कर अपने रिलेटिव या किसी अन्य के साथ शेयर कर सकते हैं और जब आपका कोई रिलेटिव या अन्य कोई व्यक्ति उस लिंक से इस प्रोडक्ट को पर Purchage करेगा तो उसके बदले में आपको पेटीएम खुद कमीशन देगा वह कमीशन 10 परसेंट से लेकर 30 परसेंट के बीच हो सकता है
फिर वह कमीशन आपके पेटीएम के Affiliate अकाउंट में आ जाएगा और उस एफिलिएट अकाउंट से उस कमीशन को आप अपने पेटीएम पेमेंट बैंक या अपने Paytm वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं इस प्रकार आप पेटीएम की एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
6. Paytm First Game से Paise Kamaye
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप गेम खेलने के शौकीन है तो आप Paytm First Game पर जो गेम है उन्हें खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि Paytm First Game भी एक पेटीएम का ही प्रोडक्ट है जो कि एक अलग से ऐप है उसमें आपको अलग-अलग गेम देखने को मिलेंगे ।
पेटीएम फर्स्ट गेम में आपको फेंटेसी भी खेलने को मिल सकती है इसमें आप क्रिकेट कबड्डी और फुटबॉल पर फेंटेसी खेल सकते हैं इसके अलावा आप पेटीएम फर्स्ट गेम में गेम भी खेल सकते हैं इसमें आपको Rummy, Poker और कॉल ब्रेक जैसे कार्ड के गेम देखने को मिलते हैं ।
इसमें आपको कोई भी गेम खेलने के लिए सबसे पहले पैसे लगाने होते हैं पैसे लगाने के लिए आपको इसमें पैसे ऐड करने होंगे वह पैसे आप अपने बैंक अकाउंट से अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से Ed कर सकते हैं वैसे ऐड करने के बाद आप इसमें गेम खेल सकते हैं ।
अगर आप इसमें पैसे जीते हैं तो वह पैसे आप अपने बैंक अकाउंट या अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं इस प्रकार आप पेटीएम फर्स्ट गेम पर गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं पर आपको इसमें गेम खेलने के लिए कुछ नियमों का नॉलेज होना आवश्यक है और आप अगर फेंटेसी खेल रहे हैं तो आपको उस फेंटेसी की गेम की नॉलेज होनी आवश्यक है तभी आप इसमें पैसे जीत सकते हैं ।
7. Paytm Money से Paise Kamaye
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – पेटीएम मनी एक Share Buy और Share बेचने का प्लेटफार्म है इस पर आप म्यूचुअल फंड में भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं पेटीएम मनी भी एक पेटीएम का ही प्रोडक्ट है ।
पेटीएम मनी एक Share के खरीदने और बेचने का प्लेटफार्म है इसके माध्यम से आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं यह एक 100% सुरक्षित एप्लीकेशन है अगर आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने और बेचने का काम करते हैं तो आप पेटीएम मनी के थ्रू वह काम कर सकते हैं ।
अगर आप शेयर मार्केट का नॉलेज रखते हैं तो आप पेटीएम मनी पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और पेटीएम मनी के थ्रू की ट्रेडिंग कर सकते हैं पेटीएम मनी के थ्रू आप म्यूचुअल फंड में भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं ।
इस प्रकार आप शेयर खरीदकर और शेयर को बेचकर भी पेटीएम मनी के थ्रू भी आप पेटीएम से पैसा कमा सकते हैं पर इसके लिए आपके पास कुछ ऐसा होना चाहिए जो कि आप एक शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं ।
अगर आप पेटीएम मनी के थ्रू शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले शेयर मार्केट का नॉलेज होना आवश्यक है इसके बिना आप अपने पैसे को बर्बाद भी कर सकते हैं और अगर आपको शेयर मार्केट का अच्छा खासा नॉलेज है और आप एक अच्छे ऐप की तलाश कर रहे हैं जो कि आपके लिए बेस्ट है तो मैं आपको इसके लिए पेटीएम मनी रिकमेंड करूंगा क्योंकि यह बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है शेर को खरीदने और बेचने के लिए ।
8. Paytm Kyc Agent बनकर Paise Kamaye
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – अगर आपके पास कोई दुकान है तो आप Paytm Kyc Agent बनकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको पेटीएम की केवाईसी करने की Authrity लेनी पड़ती है बाद में आपको जिस भी User को पेटीएम की केवाईसी करवानी होती है उसकी केवाईसी करनी पड़ती है
जब आप पेटीएम की केवाईसी का पॉइंट ले लेते हैं यानी कि पेटीएम की केवाईसी करने वाली आईडी ले लेते हैं तो जैसे जैसे आप लोगों की पेटीएम की केवाईसी करेंगे वैसे वैसे आपको पेटीएम कंपनी 40 से लेकर 60% तक कमीशन देती है अगर आप 1 दिन में 4 से 5 केवाईसी भी करते हैं तो आप पेटीएम की केवाईसी करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
9. Paytm Coupon Code Se Paise Kamaye
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों जब आप पेटीएम से किसी भी चीज को आर्डर करते हैं या कोई रिचार्ज करते हैं तो उसके नीचे ऑप्शन आता है प्रोमो कोड या कूपन कोड तो आपने कभी प्रोमो कोड या कूपन कोड का नाम तो सुना ही होगा वह कूपन कोड या प्रोमो कोड से आप पेटीएम के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आप पेटीएम की रेगुलर यूजर हैं तो आप किसी भी चीज की शॉपिंग या रिचार्ज करते हैं तो आपको कूपन कोड अवश्य मिले ही होंगे उस Coupon Code का अर्थ यह होता है कि अगर आप किसी चीज को पर Purchage करते हैं तो उसका MRP अगर 1000 रुपए हैं आपके पास ₹400 का प्रोमो कोड है तो आप वह प्रोमो कोड लगाकर उस चीज को ₹600 में ही पर Purchage कर सकते हैं ।
इस प्रकार आप उस ₹1000 की चीज को मात्र ₹600 में ही पर Purchage कर पाएंगे इसी प्रकार आपके पास अगर कोई रिचार्ज का प्रोमो कोड है तो अगर आपके मोबाइल फोन में ₹600 का रिचार्ज होता है तो अगर आपके पास ₹100 ₹200 का प्रोमो कोड है तो आप हैं प्रोमो कोड लगाकर उस रिचार्ज को मात्र 400 या ₹500 में कर सकते हैं ।
इस प्रकार आप पेटीएम प्रोमो कोड या कूपन कोड के माध्यम से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आप कोई रिचार्ज या शॉपिंग करते हैं तो आपके पास प्रोमो कोड अवश्य ही आए होंगे तो आप उन प्रोमो कोड को रिडीम करके के पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं ।
10. Paytm Refer And Earn Se Paise Kamaye
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – Paytm से पैसे कमाने का सबसे अंतिम तरीका यह है कि आप पेटीएम को किसी अन्य दोस्त या रिलेटिव के साथ रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं ।
पेटीएम भी अपने यूजर को सभी कंपनियों की तरह ही पेपर Refer And Earn का ऑप्शन प्रोवाइड करता है तो अगर आप पेटीएम के एप को किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप वह पेटीएम के थ्रू पैसा कमा सकते हैं ।
अगर आप पेटीएम को किसी अपने दोस्त या किसी अपने रिलेटिव के साथ अपने Link से डाउनलोड करवाते हैं तो पेटीएम आपको एक रेफर का ₹100 कैशबैक देता है तो अगर आप 1 दिन में तीन से चार लोगों को अपने रेफर कोड से डाउनलोड करवा देते हैं तो आप आसानी से पेटीएम के माध्यम से 300 से ₹400 कमा सकते हैं ।
इस प्रकार आप पेटीएम के माध्यम से भी या पेटीएम की ऐप से भी किसी अन्य व्यक्ति को रेफर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं पर आपको पेटीएम से रेफर करके पैसे कमाने के लिए किसी अन्य व्यक्ति को इनवाइट करना होगा और अगर वह व्यक्ति आपके इनविटेशन लिंक से पेटीएम को डाउनलोड करेगा तो ही आपको ₹100 का कैशबैक मिलेगा ।
निष्कर्ष
दोस्तो इस Blog मे मैने आपको Step by Step बता दिया है कि Paytm se paise kaise kamaye अगर आप को Paytm se paise kaise kamaye लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करे।
अगर आप को Paytm se paise kaise kamaye लेख के बारे कोई जानकारी लेनी हो तो आप नीच Comments कर सकते हैं।