जय हिन्द स्वागत है, आप का हमारे इस ब्लॉग के एक नए लेख में। आज के इस लेख में मैं आप को बताऊंगा YouTube Channel Kaise Banaye के बारे में, तो अगर आप इस तरह के जानकारी के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे है, तो आप की जगह आए है-
YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसपे आप वीडियो देख भी सकते हो, और वीडियो अपलोड भी कर सकते हो यानी आप Viewers भी बन सकते हो और आप Creators भी बन सकते हो। अगर आप को क्रिएटर बनना है तो आप को एक YouTube channel की आवश्यकता होगी, तो आज के इस लेख में मैं आप को बताऊंगा की किस प्रकार से आप मात्र 5 मिनिट्स में अपना एक YouTube Channel Kaise Banaye तो चलिए इस लेख को शुरू करते है-
YouTube विश्व के लगभग 95 देशों और करीब 80 भाषाओं में उपलब्ध है। यूट्यूब को लगभग आज सभी लोग उसे करते है जिन के पास एक स्मार्टफोन है, ये एक प्रकार से सभी लोगो के दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है क्योंकि आज सभी लोग चाहे कोई भी चीज हो सबसे पहले यूट्यूब पर भी देखते है, चाहे कोई न्यूज, नई मूवी आदि कोई भी चीज। तो ऐसे में अगर आप के पास भी किसी चीज का टैलेंट है जो आप यूट्यूब पे दिखा सकते है तो आप को भी एक यूट्यूब चैनल जरूर बनाना चाहिए।
Also Read –
- Google Adsence Se Paise Kaise Kamaye
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye
- Moblie Se Paise Kaise Kamaye
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye
YouTube क्या है?
YouTube भी गूगल की तरह एक प्रकार का सर्च इंजिन ही हैं जिसपे लोग अपनी प्रॉबलम का वीडियो देख कर सॉल्यूशन करना चाहते है, इसके अलावा YouTube एक प्रकार का वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसपे आप वीडियो देख सकते है, और वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं, और इस पर लोग अपनी प्रॉबलम को भी सॉल्व कर सकते है। Youtube कंपनी Google की ही है, जो की USA की है, इसका मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया USA में है।
YouTube Channel क्या है?
YouTube Channel Kaise Banaye YouTube पर जितने भी विडियोज है वो किसी ना किसी चैनल के द्वारा ही अपलोड किए जाते है, उन्ही चैनल को यूट्यूब चैनल कहा जाता है। और इन चैनल को बनाना बिलकुल फ्री है, और आप इन पे विडियोज भी फ्री में अपलोड कर सकते है।
YouTube channel बनाने के लिए आवश्यक चीज़े
YouTube channel बनाने के लिए कुछ चीजों को आवश्यकता होती है-
- Gamil Account – किसी भी प्रकार का यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आप को एक जमील अकाउंट की आवश्यकता होगी और जीमेल अकाउंट को आप आसानी से गूगल से बना सकते है।
- Mobile Number – Youtube Channel को वेरिफाई करवाने के लिए आप को एक मोबाइल No. की आवश्यकता होगी।
YouTube Channel Kaise Banaye
YouTube Channel Kaise Banaye, अगर आपको YouTube channel बनाना है, तो आप ये स्टेप फॉलो करना होगा और इन्हे ध्यान से पढ़ना होगा इनको फॉलो करके आप आसानी से यूट्यूब चैनल बना सकते हैं –
#Step 1 YouTube की Official वेबसाइट Visit को करें
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फोन के किसी भी ब्राउज़र में यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट Youtube.com को विजिट करना होगा
#Step 2 Account पर Login करें
यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको राइट साइड में login का बटन दिखाई देगा वहा पे क्लिक करके आप अपने यूट्यूब में अपने Gmail account से लॉगिन कर ले
#Step 3 आप Create A Channel पर Tap करें
Login करने के बाद आपको राइट साइड में create a channel पर क्लिक करना होगा
#Step 4 Channel का नाम चुनना है
यहां से आप अपने यूट्यूब चैनल का अच्छा सा नेम choose कर लीजिए, एक ऐसा नेम choose करे जो किसी और ने पहले यूज नही किया हो
#Step 5 अपनी Profile Picture Set करें
Youtube Channel के Name के उपर आपको Upload Picture का Option आए गा जहा से आप अपने चैनल के लिए logo भी अपलोड कर दीजिए
सभी जानकारी फिल करने के बाद CREATE CHANNEL के बटन पर क्लिक कर दीजिए
#Step 6 अपना Channel Customize करें
चैनल बनाने के बाद आप CUSTOMIZE CHANNEL क्लिक करके आप अपने चैनल को कस्टमाइज कर सकते है जिसमे आप अपने चैनल का Name, Description, और अपने Social media के लिंक यहां से ऐड कर सकते हैं।
YouTube Channel Ko Professional Kaise Banaye
YouTube Channel Kaise Banaye, अब जब आपने अपना YouTube channel बना लिया है तो उस चैनल को ग्रो करने के लिए आप को अपने चैनल को प्रोफेशनल बनाना पड़ेगा ताकी वो आपके viwers को अच्छा दिखे। YouTube channel को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपको 7 चीज़ों को अच्छा करना होगा
- YouTube Channel Name
- YouTube Channel Description
- YouTube Channel Logo/Picture
- YouTube Channel Banner image
- YouTube Channel Links
- YouTube Channel Intro
- YouTube Channel Custom URL
1. YouTube Channel Name
अपने यूट्यूब चैनल को बनाने के बाद उसके चैनल का नाम चेंज करे और आप के अनुसार कोई अच्छा सा नाम ऐड करे जो किसी और ने यूज नही किया हो, कोई अट्रेक्टिव सा नाम या कोई यूनिक नाम अपने चैनल के लिए रखे या ऐड कर लें।
2. YouTube Channel Description
YouTube channel का नाम चूस करने के बाद आप अपने चैनल के लिए description लिखे जिसमे आप अपने बारे में कुछ जानकारी, यानी आप का नाम, आप के चैनल की कैटेगरी जिस कैटेगरी से रिलेटेड आप इस चैनल पे विडियोज अपलोड करेंगे।
3. YouTube Channel Logo/Picture
YouTube channel का नाम और डिस्क्रिब्स चेंज करने के बाद आप अपने चैनल के लिए logo या profile picture अपलोड करे या उन्हें आप चेंज करे ताकि ज्यादा अच्छा लगे।
4. YouTube Channel Banner image
सबसे पहले Viewers को आपके चैनल का channel art नज़र आता है, इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को अच्छा दिखाने के लिए आपको अच्छा सा यूट्यूब चैनल आर्ट अच्छा सा बनाना होगा ताकि आप को अच्छे यूजर मिल सके।
5. YouTube Channel Links
अपने चैनल पर आपको अपने social media जैसे Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn, Website इत्यादि के लिंक जरुर दें. वहीँ इससे लोग आपको YouTube के साथ साथ दुसरे Social Media Platforms में भी Follow करेंगे.
6. YouTube Channel Intro
आपने ये जरुर देखा होगा की सभी प्रोफेशनल चैनल में channel intro जरुर से होता है, Channel के Introl में channel का logo और नाम दोनों होना चाहिए, वहीँ ये ज्यादा लम्बा नहीं होना चहिये वहीँ music भी ज्यादा loud नहीं होना चहिये
7. YouTube Channel Custom URL
अगर आप के चैनल पर 100 से अधिक Subscribers है तो आप अपने चैनल के लिए custom URL भी create कर सकते है, यह create करने से आपका चैनल अच्छा हो जाए गा क्योंकि आप के चैनल का लिंक आप की हिसाब से हो जाए गा और छोटा भी।
YouTube Channel Kaise Banaye Video
YouTube Se Paise Kaise Kamaye
अब मैं यूट्यूब की बात करू तो यूट्यूब से मोस्टली 4 तरीको से पैसे कमाए जा सकते है अगर आप के पास अच्छे Subscribers है तो- Google Adsence, Affiliate marketing, Sponcership, Your Own Brand इन तरीको से आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते है।
Youtube Channel का Name, Logo और Banner अपलोड करने के बाद आप अपने चैनल पर अच्छे अच्छे सर्चेबल वीडियो डाले ताकी आप का चैनल जल्दी ग्रो हो सके, चैनल पर जब अच्छे सब्क्राइबर्स हो जाए तो आप अपने चैनल को मॉनिटाइज करवा सकते है यानी जब आप के चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे वॉच टाइम / 2,40,000 मिनिट्स जब आप के चैनल वॉच टाइम हो जाए तो आप अपने चैनल को गूगल एडसेंस से मॉनिटिज के लिए सेंड कर दे जब आप के चैनल पर कोई कॉपी राइट वीडियो नहीं होगा तो आप का चैनल आसानी से मॉनीटाइज हो जाएगा।
YouTube Channel Banane ke Fayde
YouTube Channel Kaise Banaye, YouTube पर चैनल बनाने से बहुत सारे फायदे होते है, जो की इस प्रकार है:
- YouTube चैनल पर आप अपने वीडियोस अपलोड कर सकते है।
- आप अपने YouTube चैनल को google ads से Monitize भी कर सकते है, जिसके द्वारा आप पैसे भी कमा सकते है।
- YouTube चैनल के माध्यम से आप अपना टैलेंट पूरी दुनिया को दिखा सकते है।
- YouTube के माध्यम से आप अपने बिज़नेस को भी आगे बड़ा सकते है।
YouTube Partner बनने की Minimum Eligibility क्या है?
चलिए जानते हैं की YouTube Partner Program Join करने का minimum eligibility requirement क्या क्या हैं.
- आपको YouTube के सभी monetization policies का पालन करना पड़ेगा.
- वहीँ आप जिस देश में रह रहे हैं वहां पर YouTube Partner Program पहले से उपलब्ध होना चहिये.
- आपके पास 4,000 valid public watch hours से ज्यादा होना चहिये पिछले 12 महीनों में.
- वहीँ आपके पास 1,000 subscribers से ज्यादा होने चाहिए.
- इसके साथ साथ एक linked AdSense account भी होना आवश्यक है.
यदि आप इन सभी चीज़ों का ख्याल रखें तब आपको YouTube Partner Program का जल्द ही हिस्सा बना लिया जायेगा.
YouTube Channel Kaise Banaye FAQs
Q.- YouTube Channel Kaise Banaye
- Step 1 – YouTube Official Website Visit करें …
- Step 2 – Account पर Login करें …
- Step 3 – आपके Channel पर Tap करें …
- Step 4 – आपके Channel के नाम चुनना है …
- Step 5 – अपनी Profile Picture Set करें …
- Step 6 – अपना Channel Customize करें …
- Step 7 – यूट्यूब चैनल की लोगो अपलोड करें …
- Step 8 – यूट्यूब चैनल की आर्ट अपलोड करें …
निष्कर्ष
दोस्तो इस Blog मे मैने आपको Step by Step बता दिया है कि YouTube Channel Kaise Banaye अगर आप को YouTube Channel Kaise Banaye लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करे।
अगर आप को YouTube Channel Kaise Banaye लेख के बारे कोई जानकारी लेनी हो तो आप नीचे Comments कर सकते हैं।