जय हिंद, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से BLOG के नये article पर। अगर आप गांव से से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज के इस article में, मैं आपको बताउगा कि हम Ganv Me Paise Kaise Kamaye तो यह article काफी ज्यादा interesting होने वाला है, तो इस article को अंत तक जरूर पढ.ना और आपको अच्छा लगे तो comment करके जरूर बताना।
दोस्तों कोरोनावायरस के लोक डाउन के चलते बहुत से लोगों की जॉब चली गई और बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि गांव में रहते हैं, तो आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि अगर आप भी गांव में रहते हैं तो आप गांव में बैठे किस प्रकार से कुछ पार्ट टाइम काम करके पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप भी गांव में बैठ कर पैसा कमाना चाहते हैं, Ganv Se Paise Kaise Kamaye, Ganv Me Paise Kaise Kamaye, Ganv Me Online Paise Kaise Kamaye, Ganv Me Paise Kamane ke Tarike इस लेख में मैं आपको सभी जानकारी बताऊंगा तो इस लेख को आप पूरा जरूर पढ़ना क्योंकि आपके लिए काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है ।
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां की ज्यादा जनसंख्या गांव में निवास करती है और कम जनसंख्या शहरों में निवास करते हैं और गांव के लोगों को रोजगार पाने के लिए शहरों में जाना पड़ता है क्योंकि गांव में ज्यादा रोजगार होने नहीं मिलता है और गांव में ज्यादा साधन नहीं होने के कारण वह लोग पैसा कमाने के लिए शहर आते हैं तो आज के इस लेख में मैं आपको बता दूंगा कि किस प्रकार से आप गांव में बैठकर ही पैसा कमा सकते हैं ।
गांव में पैसे कैसे कमाए , गांव में पैसे कमाने के तरीके दोस्तों आपको इस लेख में गांव में बैठकर पैसा कमाने के ऑनलाइन या ऑफलाइन 30 से अधिक तरीके मिल जाएंगे जिससे आप आसानी से गांव में बैठ कर पैसे कमा सकते हैं ।
Also Read –
- Youtube Se Paise Kaise Kamaye
- Paytm Se Paise Kaise Kamaye
- Google Se Paise Kaise Kamaye
- Top 100 Best Hindi Blogs
Ganv Me Paise Kaise Kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके
आप गांव में रह कर दो मुख्य तरीकों से पैसा कमा सकते हैं- पहला तरीका है ऑनलाइन और दूसरा तरीका है ऑफलाइन
1. Online Earing Money
2. Ofline Earing Money
Ganv Me Online Paise Kaise Kamaye – गांव में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं पर इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जो अच्छे भी हैं और सरल में हैं उनकी मदद से आप अपने मोबाइल में की मदद से ही बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं अगर आप अच्छी तरीके से मेहनत करें तो, कुछ ऐसे तरीके आपके साथ शेयर करूंगा जिसमें आपका इन्वेस्टमेंट 0 होगा पर इसमें आपको फायदा बहुत ही ज्यादा होगा
1. Youtube Se Online Earing
Ganv Me Paise Kaise Kamaye – YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक ईमेल की आवश्यकता होगी, तो आप अपना एक ईमेल अकाउंट बना ले। उसके बाद उस ईमेल अकाउंट से अपना एक यूट्यूब चैनल बना ले जब आप अपना यूट्यूब चैनल बना लेंगे तो उसपे अच्छे अच्छे वीडियो डालेंगे तो उस चैनल पर व्यू और सब्सक्राइबर आएंगे फिर आप अपने चैनल को Google Adsence से verify करवा लें, (यूट्यूब चैनल के मॉनिटाइजेशन करवाने के लिए कुछ शर्त है ।
जैसे अपने चैनल पर 1000 subcribers और 4000 घंटे का वॉच टाइम) अगर आप के चैनल पर ये दोनो है तो अब आप अपने चैनल को मॉनिटाइजेशन करवा सकते हैं, या आप अपने चैनल को Google Adsence से verify करवा सकते हैं।
चैनल verify होने के बाद आप के चैनल के विडियोज पर गूगल, विजीटर्स को ads show करवाए गा जिस से उस एड्स का पैसा कुछ तो गूगल अपने पास रख लेगा और कुछ आप को दे देगा तो इस प्रकार से आप यूट्यूब की मदद से ही गुगल से पैसा कमा सकते हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको youtube पर अपना किसी ट्रोपिक से रिलेटेड channel बनाना होगा। जैसे की cooking channel, gaming या technology channel इत्यादि. चैनल बनाने के बाद आपको उसी ट्रोपिक से रिलेटेड video upload करने होगे।
2. Blogging Se Online Earning
Ganv Me Paise Kaise Kamaye – इसमें सबसे पहले आप को एक Gmail account बनाना होगा Gmail account बनाने के बाद आप Blooger.com पे जाए वहा पे अपना एक ब्लॉग create कर ले, ब्लॉग create करने के बाद उसमें आवश्यक पेज बनाए। ( जैसे – About Us, Contact Us, Privacy policy और Disclermer ).
पेज create करने के बाद उसमें अपने अच्छे अच्छे आर्टिकल्स लिखे, अच्छा SEO करे। 15 – 20 आर्टिकल्स लिखने के बाद इसको Google Adsence से verify करवाने के लिए भेज दे। जब आपकी पोस्ट अच्छी होगी और सभी Pages होगे तो आप की वेबसाइट को गूगल आसानी से verify कर देगा, तो आप के ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads आने लगेंगे। जब आप की वेबसाइट पर कोई visiters आएंगे तो उनको ये Ads Show होंगे तो आप को इनसे कमाई होगी।
इस कमाई का कुछ परसेंट गूगल अपने पास रख लेगा और कुछ परसेंट आप को दे देगा। अगर आप की वेबसाइट पर ज्यादा टैराफिक आएगा तो आप उससे बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है। इसमें अगर अच्छी तरीके से काम करेंगे तो, यानी की आप कॉपी पेस्ट वर्क नहीं करेंगे तो आपको यहां से निश्चित तौर पे सफलता मिलेंगी। तो आप यहां पे जेनवान काम करे जिस से आप को जल्दी ही गूगल एडसेंस का अप्रूव मिल जाए गा और अच्छा टैराफिक भी आएगा।
Google Adsence के अलावा आप ब्लॉगिंग से Affiliate Marketing Or Sponcership से भी पैसा कमा सकते है, तो अगर आप ने अभी तक ब्लॉगिंग नही की है, तो आप अभी से ही ब्लॉग बना कर उससे पैसा कमा सकते है।
ब्लॉगर के अलावा आप अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर भी बना सकते हैं वहां पर आपको कुछ अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को मॉडिफाई करने का ज्यादा सोर्स मिल जाएगा इससे आपको ज्यादा हेल्प लगे तो आप Blogger.com की वजह wordpress.org आप लोग बना सकते हैं।
3. Affiliate Marketing Se Online Earning
Ganv Me Paise Kaise Kamaye – दोस्तों आप एफिलिएट मार्केटिंग से भी ऑनलाइन बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं यह भी एक ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया है, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी वेबसाइट जैसे- अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि का प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा जिसमें आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा
अकाउंट बनाने के बाद आप उस अकाउंट में लॉगिन करके किसी भी प्रोडक्ट जो भी अमेजॉन Flipkart Pe लिस्ट है उसकी एक लिंक Create करने के बाद उस Link को किसी भी सोशल मीडिया Platform फेसबुक इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप पर शेयर करके, अगर आप उस प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं तो उसके बदले में वह कंपनी जिस पर आप अकाउंट बना रहे हैं बदले में आपको कुछ कमीशन देगी उसे ही हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं
एफिलिएट मार्केटिंग Jion करने के लिए सबसे पहले आपको अमेजॉन,फ्लिपकार्ट के Affiliate को ज्वाइन करना होगा एफिलिएट ज्वाइन करने के बाद उस अकाउंट में लॉगिन करके आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक लेकर अपने व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम के थ्रू अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं अगर वह फ्रेंड उस दिन से किसी भी प्रोडक्ट को चाहे किसी भी दिन हो, Purchage करता है तो उसके बदले में अमेजॉन फ्लिपकार्ट आपको कुछ कमीशन देगा।
प्रोडक्ट चाहे कोई भी हो उसके बदले में आपको अमेजॉन फ्लिपकार्ट कमीशन देगा वह कमीशन आपका 1% से लेकर 30% तक हो सकता है वह कमीशन आपके प्रोडक्ट पर निर्भर करेगा कि आप का प्रोडक्ट कौन सी कैटेगरी का है और वह प्रोडक्ट क्या है उसी हिसाब से आपको Amazon Or Flipkart कमीशन देते हैं।
4. Freelancing Se Online Earning
Ganv Me Paise Kaise Kamaye – गांव से पैसे कमाने तरीके – दोस्तों आज के समय में Freelancing से बहुत ही ज्यादा लोग पैसे कमा रहे हैं अगर आपके Freelancing Ke बारे में नहीं जानते हैं तो सबसे पहले आपको यह बता देता हूं कि Freelancing क्या है? Freelancing ऐसा काम होता है जिसमें आपको Freelancing की वेबसाइट जैसे Fiverr, Freelancing and Upwork जो कि इंटरनेट पर आसानी से आपको मिल जाएंगे इस पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा ।
अगर आपने कोई भी Skill है जैसे वेबसाइट डिजाइनिंग फोटो एडिटिंग वीडियो एडिटिंग तो आप Freelancing की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
सबसे पहले आपको किसी भी Freelancing की वेबसाइट जिसके मैंने नाम बताएं हैं उस पर Jakar के अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद वहां पर अपनी सारी डिटेल सही से Fill करनी होगी जैसे आपका नाम आप क्या करते हैं आपके पास कोई सर्टिफिकेट है अगर आपने किसी भी काम में जैसे वीडियो एडिटिंग में सर्टिफिकेट लिया है तो वह आपसे अपलोड करवाया फिर आपकी एक आईडी जनरेट कर देगा उसके बाद आप जो भी काम करना चाहते हैं वह आप मेंशन कर दें।
फिर किसी भी क्लाइंट को आपका काम पसंद आएगा या उसको उस काम की आवश्यकता है तो वह आपसे किसी भी Freelancing वेबसाइट के माध्यम से कांटेक्ट कर लेगा फिर जब आप उससे उसका काम कर देंगे तो उसके बदले में वो आपको पैसे देगा और आप उसके काम को अच्छे से पूरा कर देंगे तो वह आपको रेटिंग भेजेगा जिससे आपके धीरे-धीरे वह Authirty Incrise Ho जाएगी जिस से ज्यादा आर्डर मिलेंगे इससे आपको पैसे भी ज्यादा आने लगेंगे।
कुछ मोस्ट पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट के नाम मैं यहां मेंशन कर रहा हूं जिस पर आप अपना Freelancing अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं–
1. Freelancer
2. Truelancer
3. People Per Hour
4. Upwork
5. Fiverr
6. Mturk
5. Online Survey Se Online Earning
Ganv Me Paise Kaise Kamaye – Student और Housewife के लिए पैसा कमाने का एक तेजी और आसान तरीकों में से एक है अपने खाली समय में आप ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं और कमा सकते हैं।
कई Survey Companies हैं जो आमतौर पर इंटरनेट Users को उनके लोकप्रिय Products And Services पर उनकी राय या विचारों के लिए पैसे देते हैं। साथ ही वे अपने Product को Test करने के लिए लोगों को मुफ्त Products And Services देते हैं।
यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाने का कोई Entertain तरीका खोज रहे हैं, तो एक भरोसेमंद Survey कंपनी के साथ पंजीकरण करने के बारे में सोच सकते हैं ।
यह कुछ वेबसाइट दी गई है जहाँ आप ऑनलाइन Paid Survey का काम कर सकते हैं।
- Swagbucks
- Prizerebel
6. Article Writing Se Online Earning
Ganv Me Paise Kaise Kamaye – बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर या ऐसे वेबसाइट के Oner होते हैं जो किसी दूसरे व्यक्ति से अपनी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखते हैं और उसके बदले में पैसे देते हैं तो अगर आपको आर्टिकल लिखना आता है तो आप भी उन वेबसाइट के Oner से कांटेक्ट करके उनके लिए आर्टिकल लिख सकते हैं और उसके बदले में पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको आर्टिकल लिखना आता है जोकि कॉपीराइट फ्री हो यानी कि वह किसी अन्य वेबसाइट की कॉपी नहीं किया गया हो तो आप किसी बड़ी वेबसाइट या किसी बड़े Blog को वह आर्टिकल भेज सकते हैं और उसके बदले में उनसे पैसे ले सकते हैं
Bloggers हमेशा अपने ब्लॉग और वेबसाइटों के लिए नई और Unique Content की तलाश में रहते हैं। एक लेख लेखक बनने के लिए, आप को लिखने का अच्छा skill आना जरूरी है और आपको सही जानकारी खोजने के लिए इंटरनेट पर search करना आना चाहिए। यह भी free में ऑनलाइन पैसे कमाने के best तरीकों में से एक है।
तो अगर आप भी लिखने में माहिर हैं तो आप निचे दिए गए किसी भी वेबसाइट पे जा कर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और content writer के तौर पर काम कर सकते हैं और खूब पैसा कमा सकते हैं।
यहां उन वेबसाइटों की लिस्ट दी गई है जो लिखने के लिए पैसा देती हैं :
- Outsourcely
- Problogger Job-board
- Freelancer
- Constant-Content
- Upwork
- Craigslist
7. Captcha Solve Se Online Earning
Ganv Me Paise Kaise Kamaye – यदि आपके पास अधिक खाली समय है तो आप Captcha Solver के रूप में काम करके अपनी जेब खर्च में और income जोड़ सकते हैं।
यह ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। कैप्चा सॉल्वर के रूप में, आपको Captcha images को पढ़ने और exact word टाइप करने की जरूरत है।
बेहतर income पाने के लिए आपको बहुत तेज होने की आवश्यकता है। आपके द्वारा हल किए गए 1000 कैप्चा के लिए आपको $2 तक का पैसा मिल सकता है।
इस प्रकार की वेबसाइट से है Hum Paypal से अपने बैंक अकाउंट में Withdrow कर सकते हैं
8. Photo Sell Se Online Earning
Ganv Me Paise Kaise Kamaye – अगर आप अपने गांव में रहते हैं और आपके पास एक अच्छा मोबाइल फोन या अच्छा कैमरा है तो आप अपने गांव के Jo Atrective जगह है उनकी फोटो खींचकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
इसमें आपको अपने गांव में जो भी nature, food, places, people, homes आदि की high qualitiy वाली तस्वीरें क्लिक करना है और उन्हें ऑनलाइन बेचना है।
जब भी कोई ग्राहक आपकी तस्वीरें खरीदना चाहेगा, तो आपको आपके द्वारा तय की गई कीमत के अनुसार पैसा दिया जाएगा। आप एक ही फ़ोटो के लिए कई बार पैसा कमा सकते हैं।
Shutterstock, Fotolia, iStockPhoto, Photobucket जैसी कई बड़ी साइटें हैं जहां आप अपनी तस्वीरें Sell कर सकते हैं।
9. Copywriting Se Online Earning
Ganv Me Paise Kaise Kamaye – आसान शब्दों में Copywriting विज्ञापन और मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए शॉर्ट फॉर्म कंटेंट या ads copy लिखना है।
Copy short, crisp, precise होनी चाहिए और छोटे रूप में एक या अधिक विचारों को व्यक्त करना चाहिए। इसके लिए बहुत अधिक सोच की आवश्यकता है, लेकिन यह बहुत अधिक पैसा कमाने का मौका देता है।
अगर आप शब्दों से खेलने में माहिर हैं और पैसा कमाना चाहते हैं – तो डिजिटल कॉपी राइटिंग आपके लिए है।
आप CopyBlogger से कुछ बेहतरीन मुफ्त संसाधन भी डाउनलोड कर सकते हैं या इस ब्लॉग को पढ़ सकते हैं जो यह समझ देगा कि कॉपी राइटिंग क्या है।
10. Video Editing Se Online Earning
Ganv Me Paise Kaise Kamaye – जो लोग Adobe Premier Pro, Final Cut Pro, या KineMaster जैसे अनुप्रयोगों से अच्छी तरह वाकिफ हैं,तो वे लोग इस नौकरी के लिए एकदम सही हैं। ये वीडियो editors सॉफ्टवेयर हैं जिनको सिखने के लिए practice की आवश्यकता होती है।
भारत में पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका इसके अलावा, अगर आप वीडियो edit करना नहीं जानते हैं तो डरें नहीं। एक बार जब आप editing शुरू कर देते है और खूब practice करते हैं तो आप कुछ महीने के भीतर, सभी tools और techniques आपके समझ आ जाएंगे। कई social media influencers, bloggers, vloggers, content creators, production हमेशा quick video editor की तलाश में रहते हैं। यह भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के बेस्ट तरीकों में से एक है।
एक वीडियो एडिटर का औसत वेतन लगभग 20,000 रुपये से 60,000 रुपये प्रति माह है जो की आप के काम के quality और आवश्यक practice पर निर्भर करता है।
Ganv Me Offline Paise Kaise Kamaye – गांव में ऑफ लाइन पैसे कमाने के तरीके
Ganv Me Paise Kaise Kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – Jab से इंडिया में इंटरनेट आया है तब से ज्यादातर बिजनेस इंटरनेट के माध्यम से होने लगे हैं पर आज भी अगर आप किसी गांव में रहते हैं तो वहां आप अपना बिजनेस है ऑफलाइन तरीके से भी कर सकते हैं आज के इस लेख में मैं आपको ऑफलाइन बिजनेस करने के सभी तरीकों के बारे में बताने वाला हूं तो इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ना-
तो चलिए मैं बताता हूं गांव में पैसे कमाने के बेस्ट तरीके-
1. Ganv Me Emitra Open करके
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में ई-मित्र के माध्यम से बहुत ही ज्यादा काम होते हैं जैसे कोई ऑनलाइन भर्ती के फार्म, किसी भी जॉब के लिए फार्म और किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति के लिए फार्म या किसी भी प्रकार की कॉलेज का Form इन सभी के लिए इन सभी के फॉर्म भरने के लिए हमें ईमित्र पर जाने की आवश्यकता होती है ।
तो अगर आप अपने गांव में ई-मित्र ओपन कर लेते हैं तो आपके गांव के जो भी विद्यार्थी या कॉलेज में हैं उन सभी के फोरम अपने मित्र के माध्यम से मिल कर सकते हैं और उन्हें अगर आप अच्छी सुविधाएं प्रदान करेंगे तो वे आपके रेगुलर कस्टमर हो जाएंगे तो इस प्रकार से आप भी मित्र के माध्यम से गांव में बैठकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आप ईमानदारी और अच्छी प्रकार से काम करेंगे तो आपका ही मित्र का बिजनेस भी अच्छा हो जाएगा और आप इसकी मदद से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।
2. Ganv Me Computer And PhotoCopy Shop Open करके
अगर आप अपने गांव में कोई Computer या फोटोकॉपी की Shop ओपन कर लेते हैं तो अपने गांव के पढ़ने वाले बच्चों या विद्यार्थी जिस किसी को भी फोटो कॉपी या कंप्यूटर की आवश्यकता है उसे आप अपने कंप्यूटर से फोटोकॉपी प्रोवाइड करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
Computer, फोटोकॉपी शॉप Open करने के लिए आपको एक कंप्यूटर और एक प्रिंटर की आवश्यकता होगी जो आप 25 से ₹30000 में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं आप इसे Amazon, Flipkart के माध्यम से पर चेंज कर सकते हैं या आप इसे ऑफलाइन अपने नजदीकी शहर में जाकर भी Purchage कर सकते हैं।
अगर आप अपने कंप्यूटर या फोटो कॉपी शॉप में अच्छे से काम करेंगे तो आप इसकी मदद से बहुत ही ज्यादा और अच्छे तरीके से पैसे कमा सकते हैं अगर आप भी सही से काम करते हैं तो।
3. Ganv Me PhotoShop Open करके
किसी भी प्रकार की एग्जाम या सरकारी नौकरी के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है तो अगर आपके गांव में कोई भी फोटो Shop नहीं है तो आप आसानी से अपने गांव में कोई फोटो शॉप ओपन कर सकते हैं और इस पर पासपोर्ट साइज फोटो या अन्य प्रकार की फोटो खींचकर भी पैसा कमा सकते हैं इससे आपके पास आपके गांव में रहने वाले विद्यार्थियों की भी हेल्प हो जाएगी और आप इसकी मदद से पैसे भी कमा सकते हैं ।
इसके लिए आपके पास कोई कैमरा या अच्छा स्मार्टफोन होना जरूरी है क्योंकि इसकी मदद से ही आप अच्छी फोटो ले सकते हैं और किसी भी विद्यार्थी या किसी बड़े व्यक्ति को अच्छी फोटो प्रोवाइड कर सकते हैं इसके साथ ही आपको अच्छी फोटो एडिटिंग करनी भी चाहिए ताकि आप उस फोटो की एडिटिंग अच्छे से कर सके और आने वाले सभी ग्राहकों को अच्छी सर्विस प्रोवाइड कर सकें ।
4. Ganv Me Medical Store Open करके
अगर आपने कुछ मेडिकल की पढ़ाई कर रखी है तो आप अपने गांव में कोई मेडिकल स्टोर या मेडिकल शॉप भी ओपन कर सकते हैं और उस पर आप कुछ Coman दवाइयां जैसे जुखाम बुखार सर दर्द आदि की दवाइयां रखकर सेल कर सकते हैं और उसकी मदद से भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इससे आपकी गांव में पॉपुलर टी Bhi हो जाएगी इससे आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं
मेडिकल शॉप ओपन करने के लिए आपको कोई मेडिकल डिग्री या किसी भी प्रकार की मेडिकल की पढ़ाई करनी आवश्यक है इसके बिना आप नहीं तो किसी भी व्यक्ति को अच्छी दवाई दे सकते हैं और ना ही आप अपना मेडिकल शॉप ओपन कर सकते हैं।
5. Ganv Me CSC Center Open करके
दोस्तों आपने देखा ही होगा कि सभी गांवों में बैंकिंग की सुविधा नहीं होती और बैंक से पैसे निकालने या पैसे जमा कराने के लिए गांव के सभी लोगों को जिसका बैंक में अकाउंट है उन्हें शहर जाना पड़ता है तो अगर आप अपने गांव में कोई CSC ओपन कर लेते हैं तो उस के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति किए पैसे निकाल भी सकते हैं और उस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे डाल दे सकते हैं।
तो इसके लिए आप अपने गांव में CSC ओपन कर सकते हैं और उस के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं आप जितने भी पैसे बैंक से किसी भी व्यक्ति के अकाउंट से निकाल लेंगे या किसी भी व्यक्ति के अकाउंट में डालेंगे उसका कमीशन आपको बैंक मिलेगा और कुछ कमीशन या कुछ पैसे आप लोगों से भी ले सकते हैं इस प्रकार आप सीएससी के माध्यम से भी गांव में बैठकर पैसा कमा सकते हैं ।
6. Ganv Me Moblie Repairing Open करके
आज के टाइम में गांव के सभी लोगों या गांव के लगभग 70% लोगों के पास स्मार्टफोन है आप जानते ही हैं कि स्मार्टफोन ज्यादा यूज करने के कारण ज्यादा उसमें कोई ना कोई मिस्टेक होती है तो अगर आप अपने गांव में कोई मोबाइल रिपेयरिंग शॉप ओपन कर लेते हैं तो गांव के लोगों को शहर नहीं जाना पड़ेगा और वे आसानी से आपकी शॉप पर आकर अपने मोबाइल फोन को रिपेयर करवा सकते हैं ।
मोबाइल रिपेयरिंग शॉप ओपन करने से पहले आपको मोबाइल की हार्डवेयर का काम आना जरूरी है क्योंकि अगर आपको हार्डवेयर का काम नहीं आएगा तो आप किसी भी प्रकार के मोबाइल को सही नहीं कर सकते हैं अगर आपको हार्डवेयर का काम आता है तो आप मोबाइल रिपेयरिंग शॉप अपने गांव में ओपन करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।
7. Ganv Me Mobile Shop Open करके
आज के टाइम में सभी के पास मोबाइल है और जो लोग गांव में रहते हैं उन्हें मोबाइल पर Purchage करने के लिए शहर जाना पड़ता है या उन्हें मोबाइल फोन ऑनलाइन मंगवाना पड़ता है अगर आपका गांव बहुत ज्यादा बढ़ा है तो आप अपने गांव में मोबाइल शॉप ओपन कर सकते हैं उसमें आप छोटे बड़े सभी प्रकार के मोबाइल सेल कर सकते हैं अगर आपके पास ज्यादा पैसे हैं तो आप बहुत सारे मोबाइल में रख सकते हैं और अगर आपका बजट कम है तो आप अपने बजट के हिसाब से कम मोबाइल भी रख सकते हैं
जैसे जैसे आपके मोबाइल फोन सेल होंगे वैसे वैसे आप अपने Stoke को बढ़ा सकते हैं और अपना बजट भी इनक्रीस कर सकते हैं अगर आपने अपने गांव में मोबाइल शॉप ओपन कर रखी है तो आप उस मोबाइल शॉप से मोबाइल सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि जैसे जैसे आपकी मोबाइल फोन ज्यादा बिकेंगे वैसे वैसे आप उनसे ज्यादा पैसा कमाते जाएंगे इस प्रकार से आप अपने गांव में बैठकर मोबाइल शॉप से भी पैसे कमा सकते हैं ।
8. Ganv Me Computer Learning Center Open करके
जैसा कि आप जानते हैं आज का युग को हम कंप्यूटर का युग कहते हैं और गांव के सभी बच्चे भी कंप्यूटर सीखना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें शहर जाना पड़ता है या उन्हें कोई ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करनी पड़ती है तो अगर आप अपने गांव में कोई कंप्यूटर लर्निंग सेंटर ओपन कर लेते हैं तो आप अपने गांव के बच्चों को वह कंप्यूटर सिखा सकते हैं ।
जैसे आपके कंप्यूटर सेंटर की पॉपुलर की बढ़ती जाएगी वैसे वैसे आपके पास ज्यादा बच्चे कंप्यूटर सीखने के लिए आते जाएंगे और वैसे वैसे ही आपकी आज भी बढ़ने लगेंगे क्योंकि बच्चे ज्यादा होंगे उसी प्रकार से आप उन बच्चों से फिर लेंगे और आप अपने गांव में बैठकर कंप्यूटर सेंटर या कंप्यूटर लर्निंग सेंटर के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए या आपको कुछ कंप्यूटर चलाने का नॉलेज होना चाहिए।
9. Ganv Me Home Toutuion करके
कोरोनावायरस अभी बच्चों का स्कूल लगभग बंद हो गया था और अगर आपको कुछ हार्ड विषय जैसे गणित विज्ञान अच्छी तरीके से आते हैं तो आप अपने गांव में कोई ट्यूशन क्लासेस स्टार्ट करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि सभी बच्चों के मां-बाप ही चाहते हैं कि हमारे बच्चे किसी हार्ड विषय में अच्छे हो और अच्छी तरीके से उन्हें गणित और विज्ञान का ज्ञान हो।
तो अगर आपको किसी हार्ड विषय का अच्छा ज्ञान है तो आप अपने गांव में होम ट्यूशन या अपने घर पर ही ट्यूशन क्लासेस स्टार्ट करके बच्चों को ट्यूशन प्रोवाइड कर सकते हैं और जब आप उन्हें अच्छा पढ़ान लगेंगे तो आपके साथ आपके पास वैसे वैसे ही ज्यादा बचाने लगेंगे और आप इसकी मदद से गांव में अपने घर के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
10. Ganv Me Stationery Shop Open करके
अपने गांव में देखा ही होगा कि लगभग गांव में कोई स्टेशनरी शॉप नहीं होती है और गांव के बच्चों को अपनी पढ़ाई से संबंधित कुछ सामान खरीदने के लिए शहर जाना पड़ता है तो अगर आप अपने गांव में स्टेशनरी शॉप ओपन कर लेते हैं तो उस Stationery Shop के माध्यम से आप बहुत सारी पढ़ने की सम का सामान भेज करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
क्योंकि आज के टाइम में सभी बच्चों को पढ़ने के सामान की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है और आप उस आवश्यकता का फायदा उठा कर आप अपने गांव में बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
11. Ganv Me Kirana Shop Open करके
आज के टाइम में लगभग सभी लोग किराना का सामान खरीदने के लिए शहर जाते हैं और हर घर में किराना का सामान खरीदना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि आज के समय में ज्यादा लोग शहर का खाना ही खाना पसंद करते हैं इसके लिए वह सामान खरीदने के लिए शहर जाते हैं तो अगर आप अपने गांव में किराना स्टोर को ओपन कर लेते हैं तो उसकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
किराना शॉप ओपन करने के लिए आपको एक दुकान की ही आवश्यकता होगी क्योंकि आप किराना का सभी सामान शहर से Purchage Kar सकते हैं और अपनी Shop में रख सकते हैं और उसे अपने हिसाब से बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
12. Ganv Me General Store Open करके
गांव में आज के समय में बहुत ही कम मात्रा में जनरलिस्ट और होते हैं तो अगर आपके पास कुछ पैसे हैं या आपका कुछ बजट है तो आप अपने हिसाब से अपने गांव में जनरल Store ओपन कर सकते हैं और उस जनरल स्टोर में अपने हिसाब से कुछ सामान रखकर उस सामान को सेल करके उस सम्मान पर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं और अपने गांव में बैठकर आकर अच्छा खासा General Store के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं ।
13. Ganv Me Fruit Shop Open करके
आज के टाइम भी सभी लोग अपने घर में फल रखते हैं तो अगर आप अपने गांव में फलों की शॉप ओपन करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा टाइम होगा क्योंकि इस समय सभी लोग अपनी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ फल फ्रूट खाते ही रहते हैं तो इसके लिए आप अपने गांव में फलों की शॉप ओपन कर सकते हैं और शहर से फल कर अपने गांव में अच्छे खासे पैसों में Sell सकते हैं और उसमें उससे आप अच्छा खासा कमीशन भी कमा सकते हैं इस प्रकार आप गांव में बैठकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
14. Ganv Me Vegetable Shop Open करके
आज के टाइम में सभी लोग शहर की सब्जी खाना पसंद करते हैं तो अगर आप अपने गांव में सब्जी की दुकान खोलना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा समय रहेगा क्योंकि आप अपनी दुकान में सब्जी को भेजकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
आप सब्जी अपने पास की सब्जी मंडी से लाकर अपने गांव में अच्छे खासे कमीशन के साथ भेज सकते हैं अगर आप भी कुछ पैसे Jyada लेते हैं तो आपके गांव के लोग आपसे सब्जी खरीदने अवश्य आएंगे क्योंकि उन्हें सब्जी खरीदने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा इसके साथ ही वह Vegetable आप से ही कह देंगे और इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
15. Ganv Me Silai Center Open करके
अगर आपको लेडीस और जेंट्स के कपड़े सिलने आते हैं तो आप अपने गांव में कोई सिलाई की शॉपिंग ओपन करके अपने गांव के लेडीस और जेंट्स के कपड़े सील कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में हर कोई व्यक्ति रेडिमेंट की बजाए कपड़े सिला कर पहनना पसंद करता है तो अगर आपको कपड़े सिलने आते हैं तो आप अपने गांव में बैठकर कपड़े सील कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
16. Ganv Me Milk Shop Open करके
आज के समय में सभी लोग दूध पीना पसंद करते हैं क्योंकि कोरोना का हाल में अपनी मिनी को बढ़ाने के लिए सभी लोग दूध पी रहे हैं तो गांव में आज कुछ ऐसे लिखा है जिसके पास भैंस या गाय नहीं होती वह दूध परचेस कर के पीते हैं इसके लिए आप अपने गांव में कोई दूध की सो ओपन करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
इसके लिए आप दूध किसी और से लिपट चेंज कर सकते हैं या आप अपने घर में ज्यादा गाय भैंस रखकर उसका भी दूध भेज सकते हैं अगर आपको अच्छा लगे कि आप दूर परचेज करके भेजना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं इससे आपको कुछ कमीशन बन जाएगा और इससे आपकी अच्छी खासी आमदनी भी हो जाएगी इससे आप अपने गांव में बैठकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
17. Ganv Me Samosa Shop Open करके
इस समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो चटपटा खाना पसंद करते हैं तो अगर आपको कोई समोसा या कचोरी बनानी आती है तो आप अपने गांव में समोसा या कचोरी की शॉप ओपन करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि अगर आपके गांव में 100 समोसे Sell Hone लगेंगे तो आप उनसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
18. Ganv Me Chai Shop Open करके
आज के टाइम में किसी भी गांव में चाय की शौक मुश्किल से ही मिलती है तो घर आपका गांव बड़ा है और आप अपने गांव में चाय की शॉप ओपन करना चाहते हैं तो आप चाय की शॉप ओपन करके भी अपने गांव से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग घर की बजाए जाए किसी शॉप की पीना पसंद करते हैं, तो आप अपने गांव में Shop ओपन करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
19. Ganv Me Saloon Shop Open करके
आज के टाइम में सभी लोग कुछ अट्रैक्टिव निकला चाहते हैं उसके लिए छोटे हो या बड़े लोग समय समय पर अपनी कटिंग करवाना चाहते हैं तो अगर आपके गांव में कोई सैलून नहीं है तो आप शहर जाकर अपनी कटिंग करवाते हैं तो अगर आपके गांव में कोई सैलून नहीं है तो आप अपने गांव में सलून की शॉप भी ओपन कर सकते हैं उस पर कुछ काम करने वाले रखकर भी काम करवा सकते हैं और अच्छा खासा पैसा अपनी सैलून की दुकान से गांव में बैठकर कमा सकते हैं ।
20. Ganv Me Goat Farm Open करके
गांव की ज्यादातर लोग पशुओं पर निर्भर करते हैं तो अगर आप अपने गांव में कोई बकरी फार्म करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है क्योंकि अगर आप अपने गांव में बकरी फार्म कर लेंगे तो उसने उनसे आदमी रख कर भी आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि बकरी फार्म बहुत ही अच्छा पैसा कमाने का बिजनेस है अगर आप अच्छी तरीके से करते हैं तो
गांव में बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो 4,5 बकरियां रखते हैं तो अगर आप अपने गांव में रहकर बकरी फार्म करना चाहते हैं तो आप अपने पास 50 से 60 बकरियां रखकर उनसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं वह भी अपने गांव में बैठकर
21. Ganv Me मुर्गी Farm Open करके
आप अपने गांव में कोई मुर्गी फार्म करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आज के टाइम में मुर्गियां बहुत ही ज्यादा मात्रा में बिकती है और इनकी डिमांड भी बहुत ज्यादा रहती है तो अगर आप अपने गांव में बैठकर अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपने गांव में अच्छा सा मुर्गी फार्म करके भी बहुत अच्छा कमा सकते हैं
22. Ganv Me Fish Farm Open करके
आप अपने गांव में अपने खेत में कोई Pond बनाकर उसमें अच्छी तरीके से मछली पालन भी कर सकते हैं क्योंकि समुंदर के किनारे मछलियों की ज्यादा उत्पाद होता है तो अगर आपके आसपास कोई समुद्र नहीं है तो आप अपने खेत में भी Pond बनाकर उसमे मछली पालन कर सकते हैं और अपने आसपास Sell करke अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यह बिजनेस आपका बहुत ही बड़ा हो सकता है अगर आप इसे अच्छे से करें तो और इनसे बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ।
23. Ganv Me मधुमक्खी Farm Open करके
आज के टाइम में शहद की बहुत ही ज्यादा वैल्यू है क्योंकि आज के टाइम में चीनी और गुड़ में बहुत ज्यादा मिलावट आती है इस कारण बहुत ज्यादा लोग शहद खाना पसंद करते हैं इसके लिए आप अपने गांव में मधुमक्खी पालन भी कर सकते हैं अगर आप करना चाहे तो क्योंकि इसकी बहुत ही ज्यादा वैल्यू है और इसकी मदद से आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ।
24. Ganv Me Katring Shop Open करके
अपने गांव में कैटरिंग Shop ओपन कर सकते हैं और उसमें आप शादी विवाह से रिलेटेड सामान Sell सकते हैं क्योंकि अगर आप किसी गांव में निवास करते हैं तो आपके गांव में शायद ही कोई कैटरिंग की शॉप होगी तो आप कैटरिंग की शॉप करके अपने गांव या आसपास के गांव से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आप कैटरिंग सोप करना चाहे तो ।
25. Ganv Me atta chakki Shop Open करके
अगर आप गांव में रहते हैं तो आपके गांव में लगभग सभी घरों में आटे की चक्की नहीं होगी तो आप अपने गांव में आटे की चक्की लाकर भी अच्छा खासा बिजनेस कर सकते हैं क्योंकि आपके गांव में ज्यादा आटे की चक्की नहीं होने के कारण आपसे ज्यादा धान Pish Wa आएगी और इसकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं
26. Ganv Me Oil Shop Open करके
शायद ही किसी गांव में ऑयल की शॉप होगी तो अगर आप अपने गांव में निवास करते हैं तो आप अपने गांव में ऑयल की शॉप भी ओपन कर सकते हैं क्योंकि सभी लोग शहर जाकर तेल लाना पसंद नहीं करते हैं तो अगर आप अपने गांव में तेल की शॉप ओपन कर लेते हैं तो आप उस तेल के शौक से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
27. Ganv Me Plant Nursery Shop Open करके
आजकल सभी लोग अपने अपने घरों में पेड़ पौधे लगाना चाहते तो वह पेड़ पौधे खरीदने के लिए या तो शहर जाते हैं या अपनी पोल खुद तैयार करते हैं तो अगर आप अपने गांव में अच्छी सी नर्सरी ओपन कर लेते हैं तो आप अपने गांव में पौधे Sell Karke भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको नर्सरी की आवश्यकता होगी जो आप कम पैसे में भी तैयार कर सकते हैं और इसकी मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
28. Ganv Me Shoes Shop Open करके
गांव में लोग जूते-चप्पल सभी पहनते हैं उसके लिए या उन्हें खरीदने के लिए सभी लोग शहर जाते हैं तो अगर आप अपने गांव में कोई जूते चप्पल की शॉप ओपन करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है क्योंकि आप अपने गांव में जूते चप्पल बेचकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
29. Ganv Me Clothes Shop Open करके
सभी गांव में कपड़ों की शॉप भी नहीं होती है तो घर आपके गांव में कपड़ों की दुकान नहीं है तो आप अपने गांव में कपड़ों की दुकान ओपन करके उस दुकान में अच्छे-अच्छे कपड़े सेल कर सकते हैं अगर आप की दुकान अच्छी तरह करो हो जाते हैं तो आप उस दुकान से अच्छे खासे गांव में बैठकर पैसे कमा सकते हैं ।
30. Ganv Me Tire Pancher Shop Open करके
आज के टाइम में सभी घरों में कोई ना कोई साधन है चाहे मोटरसाइकिल हो चाहे स्कूटी हो चाहे कार हो या चाहे ट्रैक्टर हो तो अगर आपके गांव में भी कोई टायर पंचर की दुकान नहीं है तो आप अपने गांव में टायर पंचर की दुकान ओपन करके भी अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपने गांव में टायर पंचर की दुकान भी ओपन कर सकते हैं
31. Ganv Me Book Shop Open करके
आज के टाइम में सभी ग्रहों के बच्चे पढ़ते ही हैं तो अगर आपके गांव में कोई बुक शॉप नहीं है तो आप अपने गांव में कोई बुक्स ऑफ कर सकते हैं और उसमें आप किताब में बेचकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
निष्कर्ष
दोस्तो इस Blog मे मैने आपको Step by Step बता दिया है कि Ganv Me Paise Kaise Kamaye अगर आप को Ganv Me paise kaise kamaye लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करे।
अगर आप को Ganv Me paise kaise kamaye लेख के बारे कोई जानकारी लेनी हो तो आप नीच Comments कर सकते हैं।