जय हिंद, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से BLOG के नये article पर, अगर आप Google से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज के इस article में, मैं आपको बताउगा कि हम Google Se Paise Kaise Kamaye तो यह article काफी ज्यादा interesting होने वाला है, तो इस article को अंत तक जरूर पढ.ना और आपको अच्छा लगे तो comment करके जरूर बताना।
दोस्तों वैसे तो आजकल इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है पर इनमे से सबसे अच्छा है गूगल से पैसे कमाने का तरीका, और आप गूगल से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जब हमारे सामने ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है, सबसे पहले यही दिमाक में आता है की क्यू ना हम ऑनलाइन की सबसे बड़ी कंपनी गूगल से ही पैसा काम ले, क्युकी गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हैं जो हर आम आदमी को पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती हैं, और इसमें काम करने का सपना भी सभी लोग देखते है।
Bonus Points : हमने इस लेख में गूगल से पैसे कमाने के कुछ ऐसे शानदार और बहुत ही अच्छे तरीकों के बारे में बताया है जिन्हें करने के लिए आपको पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है पर आप इन पर मेहनत करके इसके बदले में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं! मुझे यह जरूर पता है कि आप इस लेख को अंत तक पढ़ लेंगे तो आपको दुबारा से किसी अन्य लेख गूगल से पैसे कैसे कमाए? को गूगल पर सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
अगर आपके पास कोई लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है, पर आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन है तो आप उस मोबाइल फोन की मदद से गूगल से पैसे कमा सकते हैं ।
Techgesu.com
अगर आप गूगल कंपनी के साथ काम कर के पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको 10 बहुत ही अच्छे Google Se Paise Kamane Ka Tarika बताऊंगा, जिससे आप अच्छी तरीके से पार्ट टाइम वर्क करके पैसे कमा सकते हैं-
Also Read –
- Youtube Se Paise Kaise Kamaye
- Paytm Se Paise Kaise Kamaye
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye
- Top 100 Best Hindi Blogs
Google Kya Hai – गूगल क्या है?
दोस्तों सबसे पहले तो हम ये जान लेते हैं कि गूगल क्या है? तो मैं आप की जानकारी के लिए बता दू गूगल एक सर्च इंजन है जहां पर लोग जिन्हें कोई भी प्रॉबलम होती है उसका सॉल्यूशन ढूंढते हैं। यानी की अगर आप को कोई प्रॉबलम है, तो उसका उतर आप गूगल पर आसानी से ढूंढ सकते है, वो भी मात्र कुछ ही सेकेंड्स में। गूगल कंपनी USA की है, इसका मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया, USA में है।
Google को किसने और कब बनाया
गूगल का आविष्कार 04 सितंबर 1998 को लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने किया था। ये दोनो ही यूनिवर्सिटी स्टैनफोर्ड में P.HD. के छात्र थे। ये दोनो ही एक ऐसा सर्च इंजन बनाना चाहते थे, जहां पर अच्छी-अच्छी वेबसाइट उसके अनुसार दिखाई दे। ताकी इससे लोगो को कुछ चीज ढूंढने में कोई प्रॉबलम ना हो और वो कुछ भी आसानी से ढूंढ सके। वर्तमान में गूगल कंपनी के CEO सुंदर पिचाई हैं जो की भारतीय हैं।
Google की फुल फोर्म
Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth.
गूगल से पैसे कमाने के लिए आप के पास एक समार्टफोन या लैपटॉप/कंप्यूटर का होना आवश्यक है, और इसके साथ अच्छा इंटरनेट कनेशन भी होना चाहिए जो की आज के जमाने में सभी के पास होता है। इसके साथ आपको एक बात और बता दू गूगल एक सर्च इंजन होने के साथ साथ इसके बहुत सारे प्रोडक्ट्स भी जैसे की Play Store, Gmail, Youtube, Adsence, Google Drive, Admob, AdWord, Android etc. इन सभी की मदद से ही गूगल पैसे कमाता है और अपने यूजर को देता है।
गूगल से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें
अगर आप गूगल से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास कुछ चीजों का होना आवश्यक गूगल से पैसे कमाने के लिए जिन चीजों की आवश्यकता होती है उनकी जानकारी मैं आपको नीचे दे रहा हूं-
अगर हम गूगल से पैसे कमाने की सबसे ज्यादा जरूरी चीजों की बात करें तो उसमें 2 चीजें सबसे महत्वपूर्ण है जिनके बिना आप गूगल से पैसे नहीं कमा सकते हैं
1. Smartphone / PC / Laptop की आवश्यकता
गूगल से पैसे कमाने के लिए सबसे आवश्यक चीजों में से एक है आपका मोबाइल फोन इसलिए आप गूगल से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास एक मोबाइल फोन या PC या लैपटॉप होना बहुत ज्यादा जरूरी है ।
यह तो आप भी जानते हैं कि गूगल से पैसे कमाने के लिए एक लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता होती है पर अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने मोबाइल फोन की मदद से भी यह कार्य कर सकते हैं ।
आज के समय में हर किसी व्यक्ति के पास एक अपना मोबाइल फोन जरूर होता है और मुझे यह पूरा विश्वास है कि अगर आप गूगल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में खोज कर रहे हैं तो आपके पास भी एक मोबाइल फोन अवश्य होगा ।
2. Internet Connection
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो यह जाहिर सी बात है कि आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होगा क्योंकि गूगल से पैसे कमाने के लिए मोबाइल फोन के साथ-साथ अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है क्योंकि इंटरनेट कनेक्शन नहीं होगा तो आप गूगल पर किसी भी चीज को अच्छे से ही नहीं कर पाएंगे ।
और अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और उसमें इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आपको उस स्मार्टफोन के जरिए इंटरनेट से गूगल कोशिश करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होगी तो आप अपने फोन में इंटरनेट का रिचार्ज करवा लीजिए क्योंकि इंटरनेट के बिना आप गूगल से पैसे नहीं कमा पाएंगे ।
Google se Paise Kaise Kamaye
इसके अलावा आपको यह सुनकर भी आश्चर्य होगा की, गूगल एक ऐसा मालिक है। जो छुट्टी लेने पर भी आपके पैसे नहीं काटता है। अगर आप कुछ दिन गूगल पर काम नहीं भी करते है तो भी गूगल आपको पेमेंट करेगा।
गूगल से पैसे आप इन तरीकों से कमा सकते हैं-
- गूगल AdSense से पैसे कमाए …
- YouTube से पैसे कमाए …
- Blogger.com से पैसे कमाए …
- गूगल Play Store से पैसे कमाए …
- Admob से पैसे कमाए …
- गूगल AdWords से पैसे कमाए …
- गूगल Task Mate से पैसे कमाए …
- गूगल Opinion Rewards से पैसे कमाए …
- गूगल Pay से पैसे कमाए …
- गूगल Map से पैसे कमाए …
तो चलिए जान लेते है की Google se paise kaise kamaye 2022 (गूगल से पैसे कैसे कमाए?)
1. Google AdSense से पैसे कमाए
Google se paise kaise kamaye, Google से पैसा कमाने का पहला तरिका, जैसा कि मैंने पहले भी बता दिया कि Adsence भी गूगल का एक प्रोडक्ट ही है इससे भी आप पैसे कमा सकते है। Google Adsence एक प्रकार का एडवर्टिस्मेंट प्लेटफार्म है जो Ads दिखाता है। इसे यूज करने के लिए आप के पास या तो कोई वेबसाइट होनी चाहिए या कोई यूट्यूब चैनल अगर आप के पास दोनो में से कोई चीज भी नही है तो आप इसे यूज नही कर पाओगे क्योंकि अगर आप के पास कोई वेबसाइट है तो उसे आप Adsence से verify करवा के पैसे कमा सकते है।
और अगर आप के पास कोई यूट्यूब चैनल है तो आप उसे भी Adsence से verify करवा सकते है और इसके Ads अपने Youtube channel पर या अपनी वेबसाइट पर show करवा के बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
जैसा कि मैंने बताया है Adsence एक एडवर्टेसमेंट प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ads शो करवा सकते हैं, जब कोई visiters इन Ads को देखेगा या इन पर क्लिक करेगा तो उसके बदले में Google Adsence आप को पैसे देगा इस प्रकार से आप गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है।
गूगल एडसेंस इंटरनेट पर पैसे कमाने का सबसे अच्छा और सरल तरीका है जिसका उपयोग दुनिया में बहुत से लोग कर रहे है और पैसे कमा रहे है। बहुत सारे लोगो को Google Adsence का Approve नही मिलता क्योंकि वे लोग या तो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सही से Optimaze नहीं करते है या अपने चैनल पे कॉपी पेस्ट वर्क करते है जिसके कारण उन्हें अप्रूव नहीं मिलता है और वो डिमोटिवेट हो जाते है, तो आप यहां अच्छे से कम करेगे तो आप यहां से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने की प्रोसेस
- सबसे पहले आप अपनी एक ईमेल आईडी बनाएं
- ईमेल आईडी के माध्यम से अपना एक गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाएं
- जैसा कि मैंने आपको ऊपर बता दिया है गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको किसी वेबसाइट या किसी भी यूट्यूब चैनल की आवश्यकता होगी
- आप अपना एक वेबसाइट/ ब्लॉक या एक यूट्यूब चैनल बनाएं
- अब आप अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस से कनेक्ट करें
- गूगल ऐडसेंस से कनेक्ट करने के बाद जैसे जैसे आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के वीडियोस पर आएंगे तो गूगल ऐडसेंस आपको उसके बदले में पैसा देगा
- अब आपको पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए गूगल ऐडसेंस में $100 इकट्ठे करने होंगे
- $100 पूरे होने के बाद गूगल ऐडसेंस वह पैसे आपके बैंक अकाउंट में 21 तारीख को ट्रांसफर कर देता है
इस प्रकार से आप अपनी किसी वेबसाइट या अपने किसी यूट्यूब चैनल के माध्यम से गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं ।
2. YouTube से पैसे कमाए
Google se paise kaise kamaye, Google से पैसा कमाने का दूसरा तरिका- जैसा कि आप जानते है कि YouTube भी Google का ही Product है। YouTube को Google ने 2006 मे ख़रीदा। YouTube भी एक अच्छा जरिया है Google से पैसे कमाने का। अगर आपको लगता है की आपके अंदर बोलने का अच्छा Talent है तो आप यह काम आज से शुरू कर सकते हैं।
गूगल से पैसे कमाने का यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा जरिया है यूट्यूब के माध्यम से आप गूगल से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको 6 महीने तक बिना कोई ब्रेक लिए या बिना पैसों के काम करना होगा उसके बाद आपके पास अच्छे खासे सब्सक्राइबर आ जाएंगे तो आप यूट्यूब के माध्यम से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ।
यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो करने के लिए आपको एक केटेगरी या निश पर ही काम करना होगा जिससे आपका चैनल ज्यादा जल्दी grow होगा आज के टाइम में यूट्यूब पर Vloging के चैनल बहुत ज्यादा चल रहे हैं तो अगर आपको घूमना अच्छा लगता है तो आप अपना चैनल Vloging पर बना सकते हैं क्योंकि इस केटेगरी में यूट्यूब चैनल ग्रो जल्दी होता है और आपको पैसे कमाने का मौका जल्दी मिल सकता है ।
YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक ईमेल की आवश्यकता होगी, तो आप अपना एक ईमेल अकाउंट बना ले। उसके बाद उस ईमेल अकाउंट से अपना एक यूट्यूब चैनल बना ले जब आप अपना यूट्यूब चैनल बना लेंगे तो उसपे अच्छे अच्छे वीडियो डालेंगे तो उस चैनल पर व्यू और सब्सक्राइबर आएंगे फिर आप अपने चैनल को Google Adsence से verify करवा लें ।
( यूट्यूब चैनल के मॉनिटाइजेशन करवाने के लिए कुछ शर्त है जैसे अपने चैनल पर 1000 subcribers और 4000 घंटे का वॉच टाइम ) अगर आप के चैनल पर ये दोनो है तो अब आप अपने चैनल को मॉनिटाइजेशन करवा सकते हैं, या आप अपने चैनल को Google Adsence से verify करवा सकते हैं।
चैनल verify होने के बाद आप के चैनल के विडियोज पर गूगल, विजीटर्स को ads show करवाए गा जिस से उस एड्स का पैसा कुछ तो गूगल अपने पास रख लेगा और कुछ आप को दे देगा तो इस प्रकार से आप यूट्यूब की मदद से ही गुगल से पैसा कमा सकते हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको youtube पर अपना किसी ट्रोपिक से रिलेटेड channel बनाना होगा। जैसे की cooking channel, gaming या technology channel इत्यादि. चैनल बनाने के बाद आपको उसी ट्रोपिक से रिलेटेड video upload करने होगे।
3. Blooger.com से पैसे कमाए
Google se paise kaise kamaye, Google से पैसा कमाने का तीसरा तरीका है, ब्लॉगिंग। यानी गूगल अपने यूजर्स को वेबसाइट बनाकर उससे पैसे कमाने का भी अवसर प्रदान करता हैं। आप गूगल के ब्लॉगर प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट बना सकते है, और उसे Google Adsence से verify करवा के पैसे कमा सकतें हैं।
आप अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर भी बना सकते हैं और आप अपना ब्लॉग ब्लॉगर जोकि गूगल का ही प्रोडक्ट है उस पर भी बना सकते हैं अगर आप Blog में जल्दी ग्रो होना चाहते हैं तो आप अपने ब्लॉग को किसी एक चीज की Categroy में बनाए ताकि वहां पर ज्यादा कंपटीशन ना हो और आपको सफलता जल्दी मिल जाए ।
किसी भी 1 Categroy में Blog बनाने के बाद आप उस केटेगरी के अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करें ताकि आप उनकी कीवर्ड को अच्छे से जान पाए और उन कीवर्ड पर अच्छी प्रकार से आर्टिकल लिख सकें कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप ahrefs, Semrush जैसे कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इसमें सबसे पहले आप को एक Gmail account बनाना होगा Gmail account बनाने के बाद आप Blooger.com पे जाए वहा पे अपना एक ब्लॉग create कर ले, ब्लॉग create करने के बाद उसमें आवश्यक पेज बनाए। ( जैसे – About Us, Contact Us, Privacy policy और Disclermer ).
पेज create करने के बाद उसमें अपने अच्छे अच्छे आर्टिकल्स लिखे, अच्छा SEO करे। 15 – 20 आर्टिकल्स लिखने के बाद इसको Google Adsence से verify करवाने के लिए भेज दे। जब आपकी पोस्ट अच्छी होगी और सभी Pages होगे तो आप की वेबसाइट को गूगल आसानी से verify कर देगा, तो आप के ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads आने लगेंगे। जब आप की वेबसाइट पर कोई visiters आएंगे तो उनको ये Ads Show होंगे तो आप को इनसे कमाई होगी।
इस कमाई का कुछ परसेंट गूगल अपने पास रख लेगा और कुछ परसेंट आप को दे देगा। अगर आप की वेबसाइट पर ज्यादा टैराफिक आएगा तो आप उससे बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है। इसमें अगर अच्छी तरीके से काम करेंगे तो, यानी की आप कॉपी पेस्ट वर्क नहीं करेंगे तो आपको यहां से निश्चित तौर पे सफलता मिलेंगी। तो आप यहां पे जेनवान काम करे जिस से आप को जल्दी ही गूगल एडसेंस का अप्रूव मिल जाए गा और अच्छा टैराफिक भी आएगा।
Google Adsence के अलावा आप ब्लॉगिंग से Affiliate Marketing Or Sponcership से भी पैसा कमा सकते है, तो अगर आप ने अभी तक ब्लॉगिंग नही की है, तो आप अभी से ही ब्लॉग बना कर उससे पैसा कमा सकते है।
4. Admob से पैसे कमाए
Google se paise kaise kamaye, Google से पैसा कमाने का चौथा तरीका है, Admob आज के इस टाइम में तेजी से समार्टफोन की मांग बढ़ रही है, उससे ऐप्स का यूसेज भी ज्यादा होने लगा है, जैसे न्यूज ऐप, क्रिकेट स्कोर ऐप्स और ब्लॉग आप जहा पे आसानी से अपनी जानकारी पराप्त कर सकते हैं। जिसके कारण एंड्रॉयड Applications or IOS Applications की मांग भी तेजी से बढ़ रही हैं, और तेजी से Google Play Store पर Apps बढ़ रहे है।
Admob से पैसे कमा ने के लिए आप को एक ऐप की आवश्यकता होगी, क्योंकि आप किसी ऐप पर ही Admob की Ads लगा सकते है, इसके लिए आप को या तो ऐप डेवलपमेंट आना चाहिए या फिर आप किसी आप developer की भी मदद ले सकते हैं।
अगर आप की आप रेडी है तो आप उस App को Play Store Par Upload कर दे और इसके साथ आप उस Aap पर Admob के एड्स लगा कर अच्छी कासी कमाई कर सकते है, जैसे जैसे आप के Aap के Downloads बढ़ जायेंगे तो आप की कमाई भी बढ़ जायेगी।
सबसे पहले आप को एक Gmail Account की आवश्यकता होगी अगर आप के पास Gmail Account है तो आप अपना Admob अकाउंट बना ले, उसके बाद आप यहां से अपनी Ad Unit create कर के उसको अपनी App में डाल दे तो आप की Aap पर Ads Show होंगे जिससे आप की कमाई होगी।
5. Google Play Store से पैसे कमाए
Google se paise kaise kamaye, Google से पैसा कमाने का पांचवा तरीका है, Google Play Store वैसे तो गूगल प्ले स्टोर का उपयोग Aaps को डाउनलोड करने में किया जाता है, पर आप Play Store से पैसा भी कमा सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप्स होते है, वो सारे ऐप गूगल के नही होते है वे ऐप किसी developers द्वारा ही बनाए गए होते है और प्ले स्टोर पर डाले होते है, और उस ऐप में एड्स लगा कर पैसे कमाते है।
पैसे कमाने का यह आइडिया जितना अच्छा और मस्त है उतना ही मुस्किल भी है क्योंकि इसके लिए आप को 3 चीज़ों की आवश्यकता होगी –
- App
- Admob
- Publish App On Play store
- App- इसके लिए आप को एक ऐप चाहिए उसके लिए आप को एक ऐप developer की आवश्यकता होगी या आप खुद भी App develop कर सकते है।
- App Develop करने के बाद आप को उसमे ads लगाने के लिए Admob की आवश्यकता होगी जो की गूगल का ही product है इसकी मदद से आप अपने ऐप में एड्स लगा सकते है और ये एड्स जब visiters शो होंगे तो आप इनसे पैसे कमा सकते है।
- अब जब आप ने App भी बना लिया है और आपने उसमे एड्स भी लगा लिए है तो अब लास्ट स्टेप है इस ऐप को Google Play Store पर पब्लिश करना होगा और इसे पब्लिश करने के लिए आप को $25 देने होते है, इसके बाद ही आप अपने ऐप को Play Store पर डाल सकते है।
जितने ज्यादा आप के ऐप के डाउनलोड होंगे उतना ही आप ज्यादा पैसा कमा सकते है इसके लिए आप को अपनी ऐप को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करना होगा और डाउनलोडस ज्यादा करने होंगे।
6. Google Pay से पैसे कमाए
Google Pay भी गूगल का ही प्रोडक्ट है जो कि केवल इंडिया में ही उपलब्ध है, सबसे पहले तो आपको मैं यह बता देता हूं कि Google Pay क्या है? तो गूगल Pay एक पैसे सेंड करने या पैसे रिसीव करने की एप्लीकेशन है जो गूगल की ही है गूगल Pay की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को किसी भी स्थान पर बैठे हुए रुपए भेज सकते हैं या रुपए प्राप्त कर सकते हैं पर आप और प्राप्त करने वाला व्यक्ति या सेंड करने वाला व्यक्ति केवल इंडिया का होना चाहिए या इंडिया में ही मौजूद होना चाहिए ।
इसके लिए सबसे पहले तो आपको आपके स्मार्ट फोन में Google Payको डाउनलोड करना होगा जो कि आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद आपको Google Pay मैं अपनी आईडी बनानी होगी आईडी बनाने के बाद आपको गूगल पर को अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना होगा जो कि आप में आसानी से जोड़ सकते हैं अगर आपका अकाउंट किसी भी बैंक में है तो गूगल पर से यह आसानी से जुड़ जाएगा।
Google Pay पर आईडी बनाने के बाद आप अपने Google Pay की मदद से किसी भी व्यक्ति को पैसे सेंड कर सकते हैं या किसी भी व्यक्ति से पैसे अपने बैंक अकाउंट में मंगवा सकते हैं जब आप किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजेंगे या पैसे मंगवा आएंगे उसके बदले में Google Pay आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट देगा यानी कि आप उन रिवॉर्ड पॉइंट की मदद से कुछ कैशबैक अपने गूगल पर के अकाउंट में ले सकते हैं जैसे जैसे आप गूगल पे पर जाना ट्रांजैक्शन करेंगे वैसे वैसे गूगल पर आपको उसके बदले में कुछ रिवॉर्ड पॉइंट देगा वह रिवॉर्ड पॉइंट आप अपने बैंक अकाउंट में Withdrow कर सकते हैं अपने रुपयों के तौर पर।
इसके अलावा आप Google Pay की मदद से किसी भी मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं चाहे वह मोबाइल पोस्टपेड हो या प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ आप Google Pay की मदद से किसी DTH में भी रिचार्ज कर सकते हैं इसके बदले में मैं आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे जैसे जैसे आप इस पर रिचार्ज करेंगे वैसे वैसे गूगल पर आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट देगा वह आप अपने बैंक अकाउंट में Withdrow कर सकते हैं।
इन सभी तरीकों के साथ-साथ आप गूगल Pay को किसी भी अपने फ्रेंड के साथ रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं जैसे जैसे आप अपने फ्रेंड को गूगल पर को रेफर करेंगे वैसे वैसे आपको गूगल पर कमीशन देगा पर रेफरल पर।
इन सभी तरीकों की मदद से आप Google Pay से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आप इस पर अच्छा सा ट्रांजैक्शन करें तो।
7. Google Adword से पैसे कमाए
गूगल एडवर्ड भी एक गूगल का प्रोडक्ट है इसका दूसरा नाम Google Ads भी है तो आप इसे Google Ads के नाम से भी जान सकते हैं या इस इसका अपने दूसरा नाम Google Ads भी सुना होगा। सबसे पहले तो आपको मैं यह बता देता हूं कि गूगल एड्स या गूगल एडवर्ड क्या है? तो गूगल एडवर्ड की मदद से आप अपने किसी बिजनेस जैसे आपकी कोई वेबसाइट है यह आपका का यूट्यूब चैनल है उसके उसे आप आसानी से प्रमोट कर सकते हैं यानी गूगल एडवर्ड के थ्रू उसका आप एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं।
तो अब आप यह बोलोगे कि हमें गूगल एडवर्ड को हमारे वेबसाइट या यूट्यूब Channel को प्रमोट करने के लिए पैसे देने होंगे तो हम गूगल एडवर्ड के थ्रू पैसे कैसे कमा सकते हैं?
तो अब मैं आपको यह बता देता हूं कि गूगल एडवर्ड की मदद से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं इससे पैसे कमाने के लिए आपको इसकी मदद से किसी भी चीज का है आपकी वेबसाइट हो या चाहे आपका यूट्यूब चैनल हो उसकी एडवर्टाइजमेंट करनी होगी उसकी एडवर्टाइजमेंट आप इसकी मदद से करेंगे तो उस पर आपको Lead जनरेट होगी
अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उस पर Traffic आएगा तो उसकी मदद से आप या तो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं या आप उस पर एडवर्टाइजमेंट Show करवा कर पैसे कमा सकते हैं इस प्रकार से आप गूगल एडवर्ड से भी आसानी से अपने बिजनेस को प्रमोट करके अपने बिजनेस को बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं।
Google Adword की मदद से आप एक और तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपके पास कोई क्लाइंट है जिसको अपना बिजनेस प्रमोट करवाना है तो आप उस क्लाइंट का बिजनेस गूगल एडवर्ड के थ्रू प्रमोट कर सकते हैं और उस क्लाइंट से उसके बदले में पैसे ले सकते हैं और उस क्लाइंट से जितना आपका पैसा एडवर्ड को देना है उससे 10 से लेकर 30 पर्सेंट तक कमीशन भी ले सकते हैं इस प्रकार आप गूगल एडवर्ड से भी बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं अगर आपके पास रेगुलर क्लाइंट आए तो।
अगर आप गूगल एडवर्ड पर ₹2000 स्पेंड करते हैं तो आपको गूगल एडवर्ड अपनी ओर से ₹2000 का क्रेडिट भी देता है वह भी आपके गूगल एडवर्ड के अकाउंट में आ जाएगा, इस प्रकार से आप अपने बिजनेस का ₹2000 के बदले में ₹4000 का प्रमोशन कर सकते हैं।
8. Google Task Mate से पैसे कमाए
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से गूगल टास्क मेड के App को डाउनलोड करना होगा इसे डाउनलोड करके आपको इसमें अपनी ईमेल आईडी के माध्यम से अकाउंट क्रिएट करना होता है जो आप आसानी से कर सकते हैं ।
गूगल टास्क मेट ऐप को यूज करने के लिए आपको इनविटेशन कोड या रेफर कोड की आवश्यकता होगी उसके बिना आप गूगल टास्क मेट से पैसे नहीं कमा सकते हैं ।
Google Task Mate में आपसे गूगल कुछ छोटे-छोटे सर्वे करवाएगा इसे गूगल ने भारत में 2020 में लांच किया था इस ऐप के जरिए आप कुछ सर्वे को पूरा करते हैं तो उसके बदले में आपको गूगल पैसे देगा और वह पैसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं ।
जब आपके Google Task Mate के ऐप में $10 जमा हो जाएंगे तो आप इन पैसों को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं इस प्रकार आप गूगल टास्क मेट के जरिए गूगल से पैसा कमा सकते हैं ।
9. Google Opinion Rewards से पैसे कमाए
Google Opinion Rewards भी एक गूगल का ही प्रोडक्ट है । Google Opinion Rewards भी Google Task Mate की तरह ही है इसमें भी Google Task Mate एप की तरह है सर्वे करके पैसे कमाए जाते हैं ।
Google Opinion Reward के ऐप को आप Play Store के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद आपको इसमें अपनी Gmail आईडी के माध्यम से साइन अप करना होगा साइन अप करने के बाद आपको इसमें कुछ सर्वे मिलेंगे अगर आप उन सर्वे का अच्छे से या सही जवाब देते हैं तो आपको इसके बदले में और गूगल ऑप्शन की तरफ से और सर्वे मिल जाएंगे ।
Google Opinion Reward आपको सर्वे के बदले पैसे नहीं देता है बल्कि गूगल प्ले स्टोर के रिडीम कोड देता है जिसके माध्यम से आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से किसी भी एप्लीकेशन के Primium को पर Purchage कर सकते हैं या आप किसी भी गेम में उन पैसों से कोई भी चीज को परचेस कर सकते हैं ।
10. Google Map से पैसे कमाए
क्या आप जानते हैं कि आप गूगल मैप के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप नहीं जानते कि हम गूगल मैप के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं यहां पर मैं आपको बताऊंगा कि आप गूगल मैप के माध्यम से पैसे कैसे कमाए
अगर आपको गूगल मैप पर बिजनेस ऐड करना आता है तो आप गूगल मैप पर गूगल माय बिजनेस ऐड करके पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको गूगल मैप पर बिजनेस ऐड करना आना जरूरी है अगर आपको नहीं आता है तो आप इंटरनेट के माध्यम से आसानी से सीख सकते हैं यह एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है अब अगर आपको गूगल मैप पर बिजनेस ऐड करना आने लगा है तो यहां मैं बता देता हूं कि आप गूगल मैं पर बिजनेस ऐड करके पैसे कैसे कमा सकते हैं ।
अगर आपको गूगल मैप पर बिजनेस ऐड करना आ गया है तो आप इन इन तरीकों से गूगल मैप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं-
1. बहुत सारे ऐसे व्यापारी होते हैं जिनको अपना बिजनेस गूगल मैप पर ऐड करवाना होता है तो वह व्यापारी किसी भी ऐसे व्यक्ति से कांटेक्ट करते हैं जिसे गूगल मैप पर बिजनेस ऐड करना आता हो तो अगर आप व्यापारियों से कांटेक्ट करें तो आप उनका बिजनेस गूगल मैप पर ऐड कर सकते हैं और उसके बदले में उनसे कुछ चार्ज ले सकते हैं ।
यह एक फ्रीलांसर का काम हो गया इसके लिए आप फ्रीलांसर, फीवर आदि का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि वहां पर बहुत सारे ऐसे क्लाइंट आते हैं जिन्हें अपना बिजनेस गूगल मैप पर डालना होता है तो अगर आपको गूगल मैप पर बिजनेस ऐड करने में ज्यादा एक्सपीरियंस है तो आप वहां से बहुत ही अच्छे क्लाइंट ढूंढ सकते हैं जो आपको बहुत ही अच्छा पैसा दे सकते हैं इस प्रकार आप लोगों के बिजनेस गूगल मैप पर ऐड करके पैसा कमा सकते हैं ।
2. अगर आप किसी ऐसे शहर में रहते हैं जहां पर ज्यादा टूरिस्ट आते हैं तो आप अपनी प्रोफाइल या अपने बिजनेस को गूगल पर गूगल मैप पर ऐड कर सकते हैं और वहां से आप ऐसे क्लाइंट ले सकते हैं जिन्हें उस शहर में घूमना होगा तो अगर आप अच्छी सर्विस प्रोवाइड करते हैं तो आपके गूगल मैप के बिजनेस के माध्यम से लोग आपसे कांटेक्ट करेंगे और उसके बदले में आपको पैसे देंगे ।
अगर आप अपने काम को अच्छी तरीके से करेंगे तो लोग आपको अच्छा पैसा भी देंगे और आपको गूगल मैप पर अच्छी रेटिंग भी देंगे इससे आप की रेटिंग भी अच्छी हो जाएगी जिससे अगर भविष्य में भी कोई यूजर आपके पास आएगा तो मैं आपकी रेटिंग से खुश होकर आपसे अच्छे से कांटेक्ट कर लेगा और आपको ज्यादा पैसे भी देगा इस प्रकार आप गूगल मैप पर अपना खुद का बिजनेस ऐड कर के भी पैसे कमा सकते हैं ।
3. अगर आपके पास कोई शॉप या शोरूम है तो आप अपने शॉप का बिजनेस भी गूगल मैप पर ऐड कर सकते हैं और आप वहां अपनी लोकेशन भी डाल सकते हैं और यह भी डाल सकते हैं कि आप अपनी शॉप में क्या-क्या प्रोडक्ट Sell करते हैं तो अगर आपकी सर्विस अच्छी हुई तो वह उस के माध्यम से आपके पास लोग आएंगे और आपका सामान Sell कर देंगे।
इस प्रकार से आपका बिजनेस भी ज्यादा चलने लगेगा और आपकी Sell होने लगेंगे और अगर आपके प्रोडक्ट अच्छे हुए तो वह यूजर आपको रेटिंग भी देंगे जिसके माध्यम से आप की रेटिंग अच्छी हो जाएगी और भविष्य में अगर आपके पास कोई यूजर आपकी रेटिंग देख कर आता है तो वह आपको अच्छा पैसा भी देगा इस प्रकार से आप अपने खुद के बिजनेस को भी गूगल मैप पर ऐड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
इन तरीकों से आप गूगल मैप के माध्यम से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
Google Se Paise Kaise Kamaye Video
People also ask- FAQ
Q. – गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल AdSense से पैसे कमाए …
- YouTube से पैसे कमाए …
- Blogger.com से पैसे कमाए …
- गूगल Play Store से पैसे कमाए …
- Admob से पैसे कमाए …
- गूगल AdWords से पैसे कमाए …
- गूगल Task Mate से पैसे कमाए …
- गूगल Opinion Rewards से पैसे कमाए …
- गूगल Pay से पैसे कमाए …
- गूगल Map से पैसे कमाए …
Q. – गूगल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
Ans. – Blogger द्वारा, Adsense द्वारा, Youtube द्वारा
Q. – गूगल से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी?
Ans. – Blogger द्वारा, Adsense द्वारा, Youtube द्वारा
Q. – क्या मैं गूगल से पैसा कमा सकता हूं?
Ans. – हां हां गूगल की मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं मगर आपके पास यूट्यूब चैनल या ब्लॉग या कोई वेबसाइट होनी जरूरी है इसके जरिए ही आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
Q. – गूगल घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
Ans. – Blogger.com के द्वारा पैसे कमाए , YouTube के द्वारा पैसे कमाए , AdSense के द्वारा पैसे कमाए
Q. – गूगल मुझे पैसे चाहिए?
Ans. – Blogger द्वारा, Adsense द्वारा, Youtube द्वारा
निष्कर्ष
दोस्तो इस Blog मे मैने आपको Step by Step बता दिया है कि Google se paise kaise kamaye अगर आप को Google se paise kaise kamaye लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करे।
अगर आप को Google se paise kaise kamaye लेख के बारे कोई जानकारी लेनी हो तो आप नीच Comments कर सकते हैं।