Close Menu
Tech GesuTech Gesu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Tech GesuTech Gesu
    • Home
    • Technology
    • Business
    • Microsoft
    • Health
    • Security
    • Softwares
    • Web Hosting
    Tech GesuTech Gesu
    Home»Career»CBI Officer Kaise Bane – सीबीआई ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी
    Career

    CBI Officer Kaise Bane – सीबीआई ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी

    Sandeep JakharBy Sandeep JakharApril 3, 2023Updated:April 4, 2023No Comments19 Mins Read
    CBI Officer Kaise Bane

    जय हिंद, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से BLOG के नये article पर। अगर आप CBI Officer बनना चाहते हैं, तो आज के इस article में, मैं आपको बताउगा कि हम CBI Officer Kaise Bane तो यह article काफी ज्यादा interesting होने वाला है ।

    अगर मैं भारत की बात करूं तो भारत में प्रत्येक व्यक्ति आज एक सरकारी नौकरी चाहता है सरकारी नौकरी में भी ज्यादातर लोग यह चाहते हैं कि वे बड़े से बड़े पद पर नौकरी करें और ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो यह चाहते हैं कि मैं एक CBI ऑफिसर बनू तो आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप सीबीआई ऑफिसर कैसे बने और उसके लिए आपको किस प्रकार की तैयारी और कोर्स करना आवश्यक है ।

    CBI Officer एक बहुत ही ऊंचा पद होता है और आपको CBI जैसे पद को प्राप्त करने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी क्योंकि आपको भी पता है कि हमें किसी भी प्रकार की सफलता पाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की आवश्यकता होती है और बिना मेहनत किए आज तक इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति सफल भी नहीं हो पाया इसलिए आपको CBI जैसा ऊंचा पद प्राप्त करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी ।

    अगर आप भी CBI Officer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी तैयारी करनी होगी क्योंकि इसमें भी काफी कॉम्पिटीशन होता है इसके लिए आपको यह जानना होगा कि CBI के लिए क्वालिफिकेशन क्या है, सिलेबस क्या है और क्या है इसका परीक्षा पैटर्न, इसलिए आज के इस लेख में मैं आपको यह सारी जानकारी देने जा रहा हूं।

    Also Read

    • Police Kaise Bane
    • IAS Kaise Bane
    • DSP Kaise Bane
    • DIG Kaise Bane

    साथ ही मैं आपको बताऊंगा कि आप CBI Officer की तैयारी कैसे करें और इसकी तैयारी करने के लिए बेस्ट स्टेप क्या है या इसकी क्या Tarike Hai जिनको अपनाकर आप एक CBI Officer बन सकते हैं ।

    अब आपकी बहुत सारे सवाल होंगे कि हम CBI Officer Kaise Bane तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि हम सीबीआई ऑफिसर कैसे बने–

    सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि CBI Officer कौन होता है? और CBI Officer के क्या कार्य होते हैं? CBI Officer के लिए योग्यता, पढ़ाई, परीक्षा की तैयारी कैसे करे आदि। हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको CBI Officer कैसे बनते है? क्योंकि यह जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है-

    आज के समय में भारत देश में बहुत ज्यादा ऐसे कांड हो रहे हैं जिसमें बहुत से लोग और सरकार चाहती है कि इस कांड की छानबीन CBI करें इसलिए CBI बहुत ज्यादा प्रचलित भी हो गया है सीबीआई ऑफिसर बहुत ज्यादा पावरफुल ऑफिसर होता है ।

    CBI Kya Hai – सीबीआई क्‍या है?

    CBI भारत की एक जानी मानी, पावरफुल और सबसे बड़ी केंद्रीय जांच एजेंसी है मुख्य तौर पर भारत में किसी भी हाई प्रोफाइल अपराधिक मामले या केस या अन्य किसी नेता, पुलिस ऑफिसर या अन्य किसी सरकारी अधिकारी ने कोई भ्रष्टाचार किया है या अपने देश मैं बड़ा घोटाला किया है इसकी जांच सीबीआई के द्वारा की जाती है ।

    CBI प्रशिक्षण विभाग के अधीन कार्य करती है। केंद्रीय जांच ब्यूरो या सीबीआई भारत सरकार की प्रमुख जांच एजेंसी है। यह आपराधिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न प्रकार के मामलों की जांच के लिए लगाया जाता है।

    CBI एक स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाली इकाई है जो कि गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है हमारे भारत देश में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश से भी सीबीआई भारत देश के किसी भी राज्य के अपराधिक मामले की जांच कर सकती है इसके लिए सीबीआई को किसी भी राज्य की सरकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती है ।

    CBI Officer Kon Hota Hai

    जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि सीबीआई एक किसी भी अपराधिक मामले की जांच करने की एजेंसी है जिसका मुख्य कार्य भारत देश में हुए किसी भी आपराधिक मामले की निष्पक्ष जांच करना है इस विभाग में जो व्यक्ति काम करता है उसे सीबीआई ऑफिसर कहते हैं ।

    इसके अलावा आप यह भी बोल सकते हैं कि जो व्यक्ति सीबीआई बाग में कार्य करता है या उस विभाग से ताल्लुक रखता है और किसी भी गैस की छानबीन करने का कार्य करता है उसे हम सीबीआई ऑफिसर कहते हैं ।

    CBI Full Form

    आपने CBI का नाम तो बहुत बार सुना होगा पर क्या आप CBI की फुल फॉर्म को जानते हैं और यह जानते हैं कि CBI का पूरा मतलब क्या होता है,  मैं आपको यहां CBI की फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश दोनों में बता देता हूं-

    CBI Ka Full Form in English – Central Bureau Of Investigation

    CBI Ki Full Form In Hindi

    सीबीआई का फुल फॉर्म होता है – केंद्रीय जांच ब्यूरो

    CBI Ki Sthapna Kab Hui

    सीबीआई की स्थापना भारत सरकार द्वारा सन् 1941 में विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के रूप में की गई थी सीबीआई की स्थापना इसलिए की गई थी क्योंकि उस समय हमारे देश में पैसों के लेनदेन में बहुत ज्यादा घूसखोरी हो रही और भ्रष्टाचार के मामले सामने आए थे सीबीआई का मुख्यालय नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास स्थित है ।

    CBI Officer के क्या कार्य होते हैं?

    • सीबीआई एक भारत की सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा जांच एजेंसी है जो कि भारत सरकार के आदेश पर ही किसी मामले की जांच करती है ।
    • सीबीआई ऑफिसर की कोई वर्दी नहीं होती है बल्कि सीबीआई ऑफिसर सिंपल कपड़ों में ही अपना काम करते हैं इन्हें किसी भी केस की जांच करने के लिए गृह मंत्रालय से आदेश लेना होता है ।
    • भारत में सबसे पहले सीबीआई सन 1941 में भारत में दुसरे विश्व युद्ध के दौरान लाई गई थी उस समय इसका मुख्य कार्य रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की जांच करना था ।
    • जब दूसरा विश्व युद्ध खत्म हो गया था तो भारत की सरकार ने यह सोचा कि सीबीआई का उपयोग हम भारत में होने वाले मर्डर, क्राइम, रिश्वत और भ्रष्टाचार जैसे विशेष अपराधिक मामलों को सुलझाने के लिए सीबीआई का उपयोग कर सकते हैं या इसकी आवश्यकता हो सकती है ।

    1965 के बाद भारत देश में सरकार ने सीबीआई का काम बढ़ा कर अलग-अलग भागों में विभाजित कर दिया यह शाखाएं निम्न प्रकार है-

    1. CBI Anti Corruption Bureau

    ACB का फुल फॉर्म “Anti Corruption Bureau” होता है,तथा  इसका हिंदी उच्चारण “एंटी करप्शन ब्यूरो” होता है | हिंदी भाषा में इसका अर्थ “भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो” कहा जाता है | यह संस्था सरकारी विभागों में हो रहे करप्शन यानि कि भ्रष्टाचारपर लगाम लगाती है, और भ्रष्टाचार से लिप्त अधिकारीयों या कर्मचारियों को पकड़ने में मदद करते है।

    यह एक एंटी करप्शन ब्यूरो पोर्टल है, जिसमे कोई भी साधारण व्यक्ति भ्रष्टाचार से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत आसानी से कर सकता है तथा उस व्यक्ति को जल्द से जल्द इसका समाधान भी देखने को मिलेगा । केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिको के लिए लागू किये गए इस पोर्टल में शिकायत करना काफी आसान भी है ।

    2. CBI Economic Offences Wing

    EOW एक ऐसा संगठन है, जिसके लिए संविधान द्वारा एक कानून बनाया गया है, इसलिए इस संगठन की पूरी कानूनी प्रक्रिया इसके सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संविधान के अनुसार संचालित की जाती है। यह एक ऐसा कानून है, जिसके जरिए विदेशों में छिपे भारतीय अपराधियों को ले जाने का काम किया जाता है. इसके अलावा सरकार इस कानून के जरिए किसी भी अपराधी की संपत्ति का अधिग्रहण कर सकती है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर सकती है, क्योंकि यह अधिकार उसे संविधान द्वारा प्रदान किया गया है।

    यह एक ऐसी संस्था है, जो मुख्य रूप से जांच का काम करती है, क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में आर्थिक अपराधों की जांच ईओडब्ल्यू द्वारा ही की जाती है। जब किसी राज्य में आर्थिक अपराधों से संबंधित जांच करने के लिए कोई एजेंसी नहीं होती है, तो ऐसी जांच करने की पूरी जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी जाती है। इसके बाद ऐसे मामलों की जांच पुलिस खुद करती है और दिल्ली में जांच ईओडब्ल्यू संस्था करती है।

    3. CBI Special Crime Division

    इसे स्पेशल क्राइम कंट्रोल ब्रांच के नाम से भी जाना जाता है। इसमें आतंकवाद, सनसनीखेज हत्या, फिरौती के बाद हत्या या अपहरण जैसे अपराध स्पेशल क्राइम डिवीजन के अंतर्गत आते हैं इसे सीबीआई की सबसे मजबूत शाखा माना जाता है जिससे भारत को नुकसान पहुंचा है या होने वाला है।

    CBI Officer Kaise Bane

    सीबीआई ऑफिसर बनने के 2 तरीके है, कोई भी उम्मीदवार सीबीआई ऑफिसर SSC CGL या UPSC की परीक्षा पास करके बन सकता है हर वर्ष यूपीएससी और एसएससी के द्वारा सीबीआई ऑफिसर बनने की भर्ती निकाली जाती हैं जिन्हें आप इन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं ।

    सीबीआई में भर्ती होने के लिए UPSC सिविल सर्विस एग्जाम या SSC CGL एग्जाम देना होता है। यूपीएससी एग्जाम देकर पहले आप एक IPS की तरह काम करते हैं कुछ साल बाद आप CBI में भर्ती हो सकते हैं। SSC CGL एग्जाम देकर आपको Sub Inspector के तौर पर CBI में सीधी भर्ती मिल जाती है।

    सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती की जानकारी लेनी होगी इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीबीआई ऑफिसर का आवेदन कर सकते हैं ।

    आवेदन के बाद आपको इसकी परीक्षा की तैयारी करने होगी आपको याद रहे कि सीबीआई ऑफिसर की परीक्षा कठिन होती है तो इसके लिए आपको ज्यादा तैयारी करनी होगी सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए इसके साथ-साथ किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।

    सीबीआई ऑफिसर की नौकरी पाने के लिए कोई भी उम्मीदवार UPSC और SSC CGL की परीक्षा दे सकता है यह परीक्षा दो चरणों में होते हैं दोनों चरण पास करने के बाद उम्मीदवार के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है उसके बाद ही कोई उम्मीदवार इस नौकरी पर नियुक्त हो सकता है ।

    यूपीएससी के परीक्षा को पास करने के बाद कोई भी उम्मीदवार आईपीएस ऑफिसर बनेगा वहां से वह उम्मीदवार प्रमोशन के जरिए सीबीआई विभाग में ग्रुप A का अधिकारी बन सकता है वहीं दूसरी तरफ एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास करने के बाद कोई भी उम्मीदवार सीबीआई विभाग में ग्रुप B का ऑफिसर बन सकता है ।

    सीबीआई ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता

    जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि कोई भी उम्मीदवार सीबीआई ऑफिसर दो तरीकों से बन सकता है एक तो UPSC की परीक्षा पास करके दूसरा SSC CGL का पेपर पास करके इन दोनों की परीक्षाओं को देने के लिए किसी भी उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत 55% अंको के साथ किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा पास होनी जरूरी होता है 

    अर्थात उस उम्मीदवार के बाद भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए वह डिग्री किसी भी स्ट्रीम या विषय से हो सकती है ।

    • किसी भी उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत 55% अंको के साथ किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा पास होनी जरूरी होता है ।
    • जनरल कैटेगरी के लिए आयु 20-30 साल होती है।
    • ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए मैक्सिमम आयु 33 साल और एससी/एसटी के दिए 35 साल होती है।
    • नजर कमजोर नहीं होनी चाहिए।
    • तेज दिमाग और शारीरिक और रूप से मजबूत होना चाहिए।

    सीबीआई अफसर बनने के लिए आयु सीमा

    सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष रखा गया है मगर हमारे देश में सभी सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से आयु सीमा रखी गई है तो सीबीआई ऑफिसर के लिए भी श्रेणी के हिसाब से ही आयु सीमा है जिसे नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया-

    सामान्य वर्ग के लिए सीबीआई ऑफिसर बनने की उम्र 20 साल से लेकर 30 साल तक है जबकि आरक्षित वर्गों के लिए सरकार द्वारा इस परीक्षा में कुछ वर्ष की छूट दी गई है ।

    जैसे ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है यानी ओबीसी वर्ग के छात्र 20 साल से लेकर 33 साल के बीच में सीबीआई ऑफिसर बन सकते हैं ।

    एससी व एसटी के उम्मीदवारों को 5 साल तक की छूट दी गई है यानी एससी और एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष है ।

    CBI ऑफिसर के लिए आयु सीमा 

    • सामान्य वर्ग के लिए – 20 वर्ष – 30 वर्ष
    • ओबीसी वर्ग के लिए – 20 वर्ष – 33 वर्ष
    • एसटी/एससी वर्ग के लिए – 20 वर्ष – 35 वर्ष

    सीबीआई अफसर बनने के लिए शारीरिक योग्यता

    सीबीआई अफसर बनने के लिए निम्न शारीरिक योग्यताओ का होना जरूरी है, तभी आप सीबीआई पद के लिए चुने जाते है जो की ये शारीरिक योग्यता इस प्रकार है –

    सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए भी अलग-अलग शारीरिक योग्यता है जो कि निम्न प्रकार है-

    CBI ऑफिसर बनने के लिए पुरुषों की शारीरिक दक्षता

    • Height – 165 cm या 5 feet 5 inches 
    • Weight – height के हिसाब से 
    • Chest – 76 cm विस्तारण के बाद
    • Eye – एक आंख से 0.6 और दूसरी आंख से 0.8

    CBI ऑफिसर बनने के लिए महिलाओं की शारीरिक दक्षता

    • Height – 150 cm
    • Weight – height के हिसाब से 
    • Eye – एक आंख से 0.6 और दूसरी आंख से 0.8

    • पहाड़ी और आदिवासियों के लिए ऊँचाई मे 5 सेमी की छुट दिया जाता है
    • महिला या पुरुष उम्मीदवार का वजन ऊँचाई और आयु के अनुपात में मेडिकल मानक के अनुसार होना चाहिए।
    • पुरुष और महिला के लिए नेत्र-दृष्टि के लिए दूर की द्रष्टि एक आँख में 6/6 तथा दूसरी आँख में 6/9 तथा निकट की द्रष्टि एक आँख में 0.6 तथा दूसरी आँख में 0.8 होना चाहिये।

    सीबीआई अफसर बनने के लिए आवश्यक अन्य योग्यता

    सीबीआई अधिकारी बनने के लिए पढ़ाई में अच्छा होने के साथ-साथ इन व्यक्तिगत गुणों का होना भी जरूरी है, क्योंकि सीबीआई अधिकारी का दिमाग दूसरों की तुलना में अधिक सक्रियता से काम करता है, इसलिए सीबीआई के लिए हम इन व्यक्तिगत गुणों को जानते हैं, जो इस प्रकार हैं –

    • शारीरिक फिटनेस
    • सहनशीलता
    • यात्रा करने की शक्ति
    • लंबे और अनियमित काम के घंटे के अनुकूल कार्य करने की योग्यता
    • दूरस्थ और खतरनाक क्षेत्रों में काम करने की शक्ति
    • मानसिक सतर्कता
    • एकाग्रता का उच्च स्तर
    • तर्कसंगत, रेशनल और विश्लेषणात्मक सोच

    सीबीआई ऑफिसर के लिए आवेदन कैसे करें

    यदि आप सीबीआई में अधिकारी के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सीबीआई अधिकारी बनने के लिए, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हर साल आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। तो, आप एसएससी सीजीएल अधिसूचना प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं: http://ssc.nic.in/, और उसी से सीबीआई के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लागू कर सकते हैं।

    सीबीआई ऑफिसर की चयन प्रक्रिया

    सीबीआई अधिकारी बनने के लिए परीक्षा दो आयोगों द्वारा गठित की जाती है, भारत में इस नौकरी के लिए लोक सेवा आयोग और कर्मचारी सेवा आयोग सीबीआई परीक्षा आयोजित करते हैं।

    आपको इस परीक्षा की तारीख लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या कर्मचारी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी। सबसे पहले आपको उस वेबसाइट पर जाकर इस नौकरी के लिए आवेदन करना होगा।

    सीबीआई अधिकारी बनने के लिए आप दो अलग-अलग आयोगों की परीक्षा दे सकते हैं, आप खुद तय कर सकते हैं कि आपको कौन सा कमीशन देना है –

    सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को यूपीएससी का सिविल सेवा आयोग की परीक्षा पास करने होती है या फिर एसएससी सीजीएल की परीक्षा के द्वारा कोई भी उम्मीदवार सीबीआई में सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन कर सकता है किसी भी उम्मीदवार को यह परीक्षा 4 चरणों में पास करनी होती है यह सभी चरण पास करने के बाद ही किसी भी उम्मीदवार को सीबीआई ऑफिसर बनाया जाता है यह चरण निम्न प्रकार है-

    प्रथम चरण –

    एसएससी सीजीएल के द्वारा सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार के पहले पेपर में 200 अंकों के 100  वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं जिनको हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है यह प्रश्न निम्न प्रकार है-

    • सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence & Reasoning) – 50 अंक
    • सामान्य जागरूकता (General Awareness) – 50 अंक
    • मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) – 50 अंक
    • अंग्रेजी (English) – 50 अंक

    द्वितीय चरण –

    एसएससी सीजीएल का पहला पेपर पास करने के बाद उम्मीदवार के दूसरे चरण में दूसरा पेपर होता है इस परीक्षा में 400 अंकों के दो पेपर देने होते हैं दोनों पेपरों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो-दो घंटे का समय दिया जाता है इस चरण के पहले पेपर में 200 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि दूसरे पेपर में अंग्रेजी के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं जिसकी कुल अंक 200 होते हैं।

    तृतीय चरण –

    परीक्षा के तीसरे चरण में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने पहले दो चरणों को पास किया हो इस चरण में सभी उम्मीदवारों का इंटरव्यू और पर्सनैलिटी ने किया जाता है जो उम्मीदवार इंटरव्यू को पास कर लेता है चौथे चरण के लिए भेज दिया जाता है ।

    चतुर्थ चरण –

    पहले तीन चरण पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को चौथे चरण में बुलाया जाता है इस चरण में सभी उम्मीदवारों की कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा ली जाती है इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है डॉक्यूमेंट सही होने वाले उम्मीदवारों को सीबीआई में भर्ती कर लिया जाता है ।

    सीबीआई ऑफिसर की तैयारी कैसे करे

    अगर आपको सीबीआई ऑफिसर बनना है तो आपको उसके लिए पूरी लगन से मेहनत करनी होगी तब ही जाकर आप सीबीआई ऑफिसर की एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं मैंने कई सारे ऐसे विद्यार्थी भी देखे हैं जो कि बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं पर वे परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो उन विद्यार्थियों को डिमोटिवेट नहीं होना चाहिए और फिर से उन्हें सीबीआई ऑफिसर की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि अगर आप बार-बार परीक्षा देंगे तो आप सीबीआई ऑफिसर परीक्षा को क्लियर कर ही लेंगे ।

    कभी-कभी ऐसा भी होता है कि तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सही गाइड नहीं मिल पाती है और उन्हें सही कोर्स के बारे में भी पता नहीं होता है तो इस लेख में मैंने कोर्स के बारे में तो पहले ही बता दिया है अब मैं कुछ आपको गाइड बता रहा हूं जिनको फॉलो करके आप सीबीआई ऑफिसर की तैयारी कर सकते हैं।

    अच्छी खासी मेहनत करके आप IPS की एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं अब मैं यहां आपको नीचे सीबीआई ऑफिसर की तैयारी कैसे करें के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बता रहा हूं तो आप इन को जरूर जरूर ध्यान से पढ़ना क्योंकि यह सीबीआई ऑफिसर की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकते हैं।

    • परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको आपका लक्ष्य बनाना होगा कि मुझे सीबीआई ऑफिसर बनना ही है और आपको निरंतर इस पर फोकस करके मेहनत करनी होगी
    • आपको सीबीआई ऑफिसर के एग्जाम पैटर्न और उसके सिलेबस के आधार पर ही सीबीआई ऑफिसर की परीक्षा की तैयारी करनी होगी ताकि आप सही दिशा में और सही कोर्स पर मेहनत कर सकें ताकि आपको इसकी सफलता जल्दी मिल जाए
    • किसी भी प्रकार के एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको उस एग्जाम की निरंतर तैयारी करनी होती है वह भी टाइम टेबल के साथ तो आपको UPSC की परीक्षा की तैयारी भी टाइम टेबल के साथ दिन में कम से कम 10 से 12 घंटे करनी होगी
    • जिस भी विषय में आप थोड़ा कमजोर है उस विषय पर आपको ज्यादा ध्यान देना होगा और उस विषय को आपको ज्यादा टाइम देने की जरूरत है
    • सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको सही कोर्स खरीदने की जरूरत है
    • सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको सही टीचर और सही कोचिंग सेंटर की आवश्यकता होगी जो आपको सीबीआई ऑफिसर की एग्जाम की तैयारी अच्छी करवा सकें और अच्छा गाइडेंस  दे सके
    • सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको सब इंस्पेक्टर के पिछले 2 दिन या 5 साल के पेपर को हल करना चाहिए और उन्हें बारीकी से पढ़ना चाहिए
    • परीक्षा के साथ-साथ सबसे जरूरी यह भी है कि आप एग्जाम की तैयारी के साथ साथ आप अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें ताकि अगर आप एग्जाम को क्लियर कर भी लेते हैं तो आपको फिजिकल टेस्ट में कोई दिक्कत ना हो
    • यूपीएससी की एग्जाम को पास करने के लिए आप ऐसे कोचिंग को ज्वाइन करें जो यूपीएससी की एग्जाम की अच्छी तैयारी करवाएं और उसे लगभग 10 से 15 साल का एक्सपीरियंस हो
    • सीबीआई ऑफिसर और यूपीएससी की एग्जाम क्लियर करने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होना बहुत जरूरी है इसके साथ-साथ आप इंग्लिश और हिंदी के अखबार भी अवश्य पढ़ें

    इन सभी बातों का ध्यान रखकर वह अपनी तैयारी को अच्छे से करके आप आसानी से UPSC की पेपर को क्लियर कर सकते हैं और सीबीआई ऑफिसर बन सकते हैं ।

    सीबीआई ऑफिसर की सैलरी

    सबसे महत्वपूर्ण चीज यही होती है कि हम जो काम करते हैं उनके बदले में हमें कितना पैसा मिलता है तो मैं आपको बताता हूं कि सीबीआई ऑफिसर की सैलेरी कितनी होती है?

    वर्तमान में सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर या सीबीआई अधिकारी का वेतन वेतनमान के अनुसार 9300-34800 रुपये है जबकि ग्रेड पे 4200 रुपये और अन्य भत्ते उपलब्ध हैं। जब आप सीबीआई के पद पर आते हैं, तो शुरुआत में औसत वेतन 40,000 रुपये होता है।

    निष्कर्ष

    इस प्रकार से आप तैयारी करके सीबीआई ऑफिसर बन सकते हैं अगर आपको CBI Officer Kaise Bane लेख अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करना जो CBI Officer बनना चाहते हैं और इस लेख से संबंधित अगर आपको कोई और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप ले के नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे ।

    उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख CBI Officer Kaise Bane काफी ज्यादा पसंद आया होगा और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर हमें फॉलो भी कर सकते हैं ।

    CBI Officer Kaise Bane सीबीआई ऑफिसर कैसे बने
    Sandeep Jakhar
    • Website

    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent Posts

    The Ultimate Gaming Experience: A Deep Dive into the Sihoo Doro C300 Gaming Chair

    March 25, 2025

    How Influencer Marketing Is Changing B2B Marketing

    February 10, 2025

    Top 10 Must-Play Roblox Games for Beginners and New Players

    November 1, 2024

    Guided by Asia’s leading experts

    August 13, 2024
    Categories
    • Applications
    • Apps Reviews
    • Blogging
    • SEO
    • Business
    • Car serviceing
    • Career
    • Desktop Computers
    • Digital Marketing
    • Flower
    • Hardware
    • Health
    • Instagram
    • JANKARI
    • Laptops & Notebooks
    • Make Money Online
    • Microsoft
    • Mobile & Apps
    • Networking
    • On-Page SEO
    • Pin Up
    • Security
    • Softwares
    • Technology
    • Movies
    • VPN
    • Web Hosting
    • WordPress
    • About Us
    • Contact Us
    • Privacy Policy
    • Disclaimer
    Techgesu.org © 2025, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.