Close Menu
Tech GesuTech Gesu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Tech GesuTech Gesu
    • Home
    • Technology
    • Business
    • Microsoft
    • Health
    • Security
    • Softwares
    • Web Hosting
    Tech GesuTech Gesu
    Home»Make Money Online»WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? | WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – 10 आसान और अच्छे तरीके 2022
    Make Money Online

    WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? | WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – 10 आसान और अच्छे तरीके 2022

    Sandeep JakharBy Sandeep JakharApril 3, 2023Updated:October 4, 2023No Comments16 Mins Read
    WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

    जय हिंद, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से BLOG के नये article पर। अगर आप Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज के इस article में, मैं आपको बताउगा कि हम WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye तो यह article काफी ज्यादा interesting होने वाला है, तो इस article को अंत तक जरूर पढ.ना और आपको अच्छा लगे तो comment करके जरूर बताना।

    आज के समय में छोटे हो Ya चाहे बड़े लोग जिनके पास स्मार्टफोन है वह सभी लोग व्हाट्सएप का यूज जरूर करते होंगे तो अगर आप व्हाट्सएप का यूज करते हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि क्यों ना हम व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं? तो इसका जवाब है हां आप व्हाट्सएप से भी काम कर के बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

    आज के टाइम में व्हाट्सएप बहुत ही ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया Platform है व्हाट्सएप सभी लोगों के पास Hai जिनके पास Smartphone है उसके पास उपलब्ध होता है क्योंकि व्हाट्सएप में कम इंटरनेट स्पीड में भी लोग अच्छे से बात कर सकते हैं और इसकी बहुत ही ज्यादा प्राइवेसी होती हैं।

    Also Read –

    • Youtube Se Paise Kaise Kamaye
    • Ganv Me Paise Kaise Kamaye
    • Google Se Paise Kaise Kamaye
    • Top 100 Best Hindi Blogs

    WhatsApp Kya Hai – WhatsApp क्या है?

    WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों सबसे पहले तो हम यह जान लेते हैं कि व्हाट्सएप क्या है? तो व्हाट्सएप एक मैसेज ऐप है जिस पर आप दुनिया में किसी भी कोने से बैठकर की दुनिया में किसी भी व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं वह भी फ्री में तो अगर मैं आपको शॉर्ट में बताऊं तो व्हाट्सएप एक फ्री मैसेजिंग ऐप है। व्हाट्सएप के माध्यम से आप ऑडियो,वीडियो,फोटोस, डाक्यूमेंट्स के साथ-साथ आप अपनी लोकेशन भी किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

    WhatsApp को किसने और कब बनाया

    व्हाट्सएप का आविष्कार सन 2009 में जेन कूम (Jan Koum) और ब्रायन एक्टन (Brian Acton) ने किया था। यह दोनों ही Yahoo  मैं 20 साल काम कर चुके थे और यह दोनों याहू के भूतपूर्व कर्मचारी थे। सन 2014 में फेसबुक ने WhatsApp को खरीद लिया।

    WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें

    WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अगर आपको व्हाट्सएप से पैसे कमाने हैं तो आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी उन चीजों की लिस्ट में नीचे दे दे रहा हूं जिन्हें आप ध्यान से पढ़ें और इन चीजों की बहुत ज्यादा आवश्यकता आपको व्हाट्सएप से पैसे कमाने में होगी जो निम्न है-

    • SmartPhone
    • Good InterNet Connection
    • WhatsApp Apk
    • WhatsApp Account
    • 1 Mobile Number
    • WhatsApp Groups
    • WhatsApp Contact List

    निम्न चीजें आपको क्यों चाहिए?

    1. SmartPhone – एक स्मार्टफोन जिसमें आप अपने व्हाट्सएप के ऐप को डाउनलोड कर सके और उसके थ्रू आप मार्केटिंग कर सके इसलिए आपको एक स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी ।

    2. Good InterNet Connection – एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन ताकि आप जो भी मैसेज फोटोज वीडियोस और डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप के थ्रू किसी को भी शेयर करें वह जल्दी से शेयर हो जाए इसलिए आपको एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी ।

    3. WhatsApp Apk – व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फोन में व्हाट्सएप के एप को इंस्टॉल करना होगा क्योंकि अगर आपके पास व्हाट्सएप का एक ही नहीं है तो उस उससे आप नहीं तो मैसेज कर पाएंगे और ना ही जिस प्रोडक्ट की आपको मार्केटिंग करनी है वह कर पाएंगे इसलिए आपको व्हाट्सएप का App आपके फोन में होना बहुत ही जरूरी है ।

    4. WhatsApp Account – व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आपको एक व्हाट्सएप का अकाउंट भी बनाना होगा क्योंकि अगर आप व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट नहीं बनाएंगे तो आप किसी भी व्यक्ति को मैसेज नहीं कर पाएंगे इसलिए आपको व्हाट्सएप का अकाउंट बनाना बहुत ही जरूरी है ।

    5. 1 Mobile Number – आपको अपना एक व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के लिए आप चाहे आप किसी भी कंट्री में रहते हैं एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी इसलिए आपको एक मोबाइल नंबर लेना बहुत ही जरूरी है अपना व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के लिए ।

    6. WhatsApp Groups – किसी भी चीज की मार्केटिंग करने के लिए बहुत सारे लोगों की आवश्यकता होती है यानी कि ऑडियंस की आवश्यकता होती है तो अगर आपके पास बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप होगी तो उसके थ्रू आप अपने किसी भी प्रोडक्ट की अच्छी खासी मार्केटिंग कर सकते हैं इसलिए आपके पास व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ने बहुत ही जरूरी है।

    7. WhatsApp Contact List – अगर आपके पास बहुत सारे व्हाट्सएप के कांटेक्ट नंबर है तो उनके जरिए आप अपने प्रोडक्ट की अच्छी खासी मार्केटिंग करके और प्रोडक्ट को अच्छी तरीके से सेल करवा सकते हैं और उनके जरिए अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं ।

    WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

    व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आप इन 10 तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं और व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं-

    1. Affiliates Marketing Se WhatsApp Se Paise Kamaye

    आप सब तो जानते ही होंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है? अगर आप नहीं जानते तो मैं आपको संक्षिप्त में बता देता हूं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी प्रोडक्ट को चाहे वह प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट कहो या अमेजॉन कहो या किसी और ई-कॉमर्स स्टोर का उसकी एक लिंक बनानी होती है उसे हम एफिलिएट लिंक कहते हैं

    उसको हम किसी भी अपने फ्रेंड, रिलेटिव या फैमिली मेंबर के साथ शेयर करते हैं तो अगर वह व्यक्ति उस लिंक से इस प्रोडक्ट को पर Purchage करता है तो आपको उसका कुछ पर्सेंट वह 10 से लेकर 30 तक भी हो सकता है, Hume मिलता है तो इस प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं।

    व्हाट्सएप से पैसे कमाने का एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ही अच्छा जरिया है इसके माध्यम से हम व्हाट्सएप से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप से बहुत सारे ऐसे ग्रुप को ज्वाइन करना है जिसमें ज्यादा से ज्यादा मेंबर और वे मेंबर  अमेजॉन फ्लिपकार्ट से ज्यादा प्रोडक्ट पर Purchage करते हो फिर आपको अमेजॉन या फ्लिपकार्ट  से किसी भी प्रोडक्ट की एक एफिलिएट लिंक निकालकर उस ग्रुप में शेयर कर देनी है जिस ग्रुप में आप जुड़े हैं तो अगर आपकी लिंक से कोई भी व्यक्ति उस सामान को Purchage करेगा तो उसका कमीशन आपको तुरंत मिल जाएगा।

    आज के इस टाइम में हमारे देश में बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो किसी भी व्यक्ति को उस कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करने का अवसर प्रदान करते हैं तो अगर आपने किसी भी कंपनी का है एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन नहीं किया है तो आप अभी से कर सकते हैं इसमें कुछ महत्वपूर्ण कंपनी है जिसकी लिंक में यहां आपको दे रहा हूं उसके जरिए आप उसका भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं और उनसे अपने व्हाट्सएप की मदद से पैसे कमा सकते हैं-

    • Amazon
    • Flipkart
    • Myntra
    • Ebay
    • Hostinger
    • Digital Ocean
    • BigRock
    • Vcommission

    इनमें से कुछ शॉपिंग की कंपनियां है और कुछ Hosting और डोमेन प्रोवाइड करने की कंपनियां है तो अगर आप इनमे से किसी का भी है एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं।

    2. Link Shortening Se WhatsApp Se Paise Kamaye

    व्हाट्सएप से पैसे कमाने का Link Shortener बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है इसमें आप किसी भी बड़े या छोटे वेबसाइट या किसी भी प्रकार की वेबसाइट के लिंक को शार्ट करके उसे अपने किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करेंगे तो घर कोई भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसके बदले में आपको पैसा मिलेगा तो यह तरीका बहुत ही अच्छा है व्हाट्सएप से पैसे कमाने का।

    Link Shortener से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी Link Shortener वेबसाइट जो कि पॉपुलर और सबसे अच्छा पैसा देती है उस पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको उसमें लॉगिन करके अपनी किसी भी वेबसाइट की लिंक को short करना होगा और link को short करने के बाद आपको जो लिंक मिलेगी उस लिंक को अपने किसी ग्रुप फैमिली मेंबर या अन्य किसी व्यक्ति के साथ शेयर करेंगे तो अगर वह व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसके बदले में आपको Link Shortener कंपनी पैसा देगी ।

    Link Shortener कंपनी आपको पैसा कंट्री के हिसाब से देती है कि अगर आपकी 1000 Views इंडिया से आए हैं तो आपको कम पैसे देंगे और अगर आपकी 1000 USA, UK और यूरोप कंट्री से आए हैं तो आपको उसके बदले में ज्यादा पैसे मिलेंगे क्योंकि लिंक शार्टनर वेबसाइट में ADS आते हैं तो इनका पैसा भी उन ADS या High CPC ADS पर ही निर्भर करता है तो अगर आप दूसरी कंट्री के लोगों के साथ अपनी लिंक को शेयर करेंगे तो आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे और अगर आप इंडिया के लोगों के साथ शेयर करेंगे तो आपको कम पैसे मिलेंगे

    कुछ लिंक शार्ट में वेबसाइट के नाम और लिंक्स में आपको यहां पर दे रहा हूं जिस पर जाकर आप अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और उस के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं-

    • Adf.ly
    • Shorte.st
    • Linkshrink.Net
    • ouo.io
    • Short.am
    • Linkbucks.com

    3. Reselling Apps Se WhatsApp Se Paise Kamaye

    दोस्तों आप अपने व्हाट्सएप के माध्यम से कई प्रकार के लिए Reselling App है जिससे भी आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो, हमारे देश में बहुत सारी Reselling App की कंपनियां है जिस पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर के पैसे कमा सकते हैं इसमें सबसे पॉपुलर तो है Messho.

    इसमें आपको सबसे पहले आपना रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इसमें से कोई भी अपना एक प्रोडक्ट Choose सकते हैं प्रोडक्ट Choose Karne के बाद आप अपने हिसाब से उस प्रोडक्ट की प्राइस सेट कर सकते हैं और अपना मार्जन सेट कर सकते हैं मार्जन सेट करने के बाद उस प्रोडक्ट की एक लिंक क्रिएट होती है उस लिंक को आप अपने व्हाट्सएप के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को शेयर कर सकते हैं ।

    और जब कोई व्यक्ति आपकी उस लिंक से इस प्रोडक्ट को Purchage करेगा तो आपके पास एक Order आएगा उस आर्डर को आप Ship कर देंगे तो वह आर्डर उस व्यक्ति के पास चला जाएगा और 7 दिन के अंदर आपका जो मार्जन आपने सेट किया है वह आपके ऐप के अंदर आ जाएगा और उस ऐप के माध्यम से आप अपना पैसा अपने बैंक अकाउंट में Withdrow कर सकते हैं।

    इस प्रकार से आप ReSelling App से व्हाट्सएप के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं मैं कुछ ReSelling App के नाम नीचे दे रहा हूं जिस पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर के पैसे कमा सकते हैं-

    • Messho
    • GlowRoad.
    • Shop 101.
    • eBay.
    • Mercari.
    • Cartlay.
    • ZyMi.
    • OfferUp

    4. Blog Se WhatsApp Se Paise Kamaye

    अगर आपके पास अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप उस ब्लॉग के माध्यम से भी व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आपके पास कुछ व्हाट्सएप के ग्रुप होने बहुत ही आवश्यक है क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग के किसी भी आर्टिकल की लिंक उस ग्रुप में शेयर करेंगे तो अगर उस ग्रुप में ज्यादा व्यक्ति होंगे तो आपके लिंक पर वह ज्यादा क्लिक करेंगे और ग्रुप में अगर कम व्यक्ति होंगे तो आपकी वेबसाइट पर कम विजिटर्स आएंगे

    इसके लिए सबसे पहले आपको एक व्हाट्सएप का ग्रुप की Create करना होगा जिसमें कम से कम 150 से 200 मेंबर Hone आवश्यक है जब आपके ग्रुप में 200 मेंबर्स होंगे तो आप उस ग्रुप में अपने blog की लिंक सेंड कर सकते हैं और जब आप के Blog के आर्टिकल्स में जो Ads Aayenge to उस पर अगर कोई व्यक्ति जो कि आपके व्हाट्सएप ग्रुप से आया है क्लिक करेगा तो उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे इस प्रकार आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं ।

    इस प्रकार आप व्हाट्सएप के जरिए ब्लॉगिंग से भी पैसे कमा सकते हैं ।

    5. YouTube Se WhatsApp Se Paise Kamaye

    अगर आपके पास एक युटुब चैनल है तो आप उस यूट्यूब चैनल का प्रमोशन भी अपने व्हाट्सएप ग्रुप से कर सकते हैं और यूट्यूब चैनल के वीडियोस पर अच्छे खासे Views ला सकते है अपने यूट्यूब के वीडियोस को आपके पास जो भी व्हाट्सएप के ग्रुप है उनमें शेयर करके उस पर Views और Subscribers पा सकते हैं।

    दोस्तों आप अपने यूट्यूब चैनल के कैटेगरी के हिसाब से ही व्हाट्सएप के ग्रुप ज्वाइन करें ताकि आपकी जो भी कैटेगरी है उस केटेगरी से रिलेटेड ही आपको सब्सक्राइबर्स और Views मिले ताकि आपका चैनल जल्दी Grow हो और आपके यूट्यूब चैनल का मोनेटाइजेशन जल्दी से ऑन हो जाए ताकि आपके वीडियोस पर Videos ऐड करने लगे और उस एड्स के माध्यम से आप पैसे कमाने लगे

    इस प्रकार आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल का प्रमोशन कर सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर Views और Subscribers पा सकते हैं और उनकी मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।

    6. Referral Program Se WhatsApp Se Paise Kamaye

    व्हाट्सएप से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और बेस्ट तरीका है Referral Program.

    आजकल सभी प्रकार के ऐप में रेफर एंड अर्न का ऑप्शन होता है तो अगर आप अपने व्हाट्सएप के माध्यम से उस ऐप को किसी अपने रिलेटिव या अपने व्हाट्सएप ग्रुप के मेंबर के साथ शेयर करते हैं तो आपके लिए पर लिंक से अगर कोई व्यक्ति उस ऐप को डाउनलोड करके साइन इन करता है तो आपको वह एप्लीकेशन बदले में कुछ पैसे देगा तो इस प्रकार से आप उस एप्लीकेशन का Referral Program ज्वाइन करके भी अपनी पॉकेट मनी के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं ।

    आपको गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत से ऐप मिल जाएंगे जो रेप से पैसे कमाने का ऑफर प्रदान करते हैं जैसे Paytm, Phone Pay, Gooogle Pay Or DREAM11 और भी बहुत सारी फैंटेसी वेबसाइट है जो Referral प्रोग्राम को चलाते हैं और जो व्यक्ति इनकी रेफरल प्रोग्राम को जॉइन करता है उन्हें अच्छा खासा पैसा भी देती है इस प्रकार से आप अपने व्हाट्सएप के माध्यम से किसी भी एप्लीकेशन को रेफर कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।

    7. Paid Promotion Se WhatsApp Se Paise Kamaye

    आजकल बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो अपने प्रोडक्ट और अपनी सर्विस को लोगों तक पहुंचाने के लिए Paid Promotion भी करते हैं तो अगर आप इस में इंटरेस्टेड हैं तो आप अपने व्हाट्सएप के माध्यम से भी इन कंपनियों का प्रचार करके पैसा कमा सकते हैं इसे हम Paid Promotion के नाम से जानते हैं ।

    अगर आपके पास बहुत सारे ग्रुप है जिसमें ज्यादा से ज्यादा मेंबर हो और आपके पास बहुत सारे कांटेक्ट हैं तो आप पेड़ प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हैं आप Paid प्रमोशन में निम्नलिखित चीजों का प्रमोशन कर सकते हैं-

    • Apps Promotion
    • Local Business Promotion
    • Website Or Blog Promotion
    • YouTube Channel Promotion
    • Facebook Page Promotion
    • Products Promotion

    8. Product Sell Karke WhatsApp Se Paise Kamaye

    अगर आपके पास कोई शॉप है उस दुकान में आप कोई न कोई प्रोडक्ट बेचते हैं उस दुकान का प्रचार आप अपने व्हाट्सएप के माध्यम से कर सकते हैं इसके लिए व्हाट्सएप ने अपना एक व्हाट्सएप बिजनेस का ऐप भी लांच कर रखा है जो कि केवल बिजनेस को प्रमोट करने के लिए ही व्हाट्सएप के द्वारा बनाया गया है तो आप उस ऐप को भी गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी कोई भी शॉप का प्रचार उस व्हाट्सएप के बिजनेस एप के द्वारा कर सकते हैं ।

    मान लीजिए आप अपनी दुकान में कोई सामान बेचते हैं उस  सामान की मार्केटिंग आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस एप से कर सकते हैं और आपके पास जितने भी ग्रुप है उन सभी ग्रुप में अपनी शॉप का प्रचार कर सकते हैं और आप से सेल कर सकते हैं और इसके जरिए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।

    अपनी शॉप का प्रचार कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।इस प्रकार आप व्हाट्सएप बिजनेस ऐप के जरिए अपनी शॉप का प्रचार कर सकते हैं और उस प्रचार के माध्यम से आप अपनी शॉप के प्रोडक्ट को आसानी से भेज सकते हैं और व्हाट्सएप से

    9. Freelancing Se WhatsApp Se Paise Kamaye

    अगर आपने Fiverr, Freelancer Or Upwork आदि की Freelancing ज्वाइन कर रखी है तो आप व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी Freelancing आईडी का प्रचार कर सकते हैं और व्हाट्सएप के जरिए अपने Freelancing के बिजनेस को बढ़ा सकते हैं और व्हाट्सएप से अच्छे खासे क्लाइंट ले सकते हैं और इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं

    इस प्रकार आप Freelancing के जरिए भी व्हाट्सएप से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।

    10. PPD Networks Se WhatsApp Se Paise Kamaye

    PPD का full form होता है Pay Per Download. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको आपकी फाइल के डाउनलोड होने के पैसे देता है यानी कि आपकी फाइल या आपकी कोई वीडियो जितनी ज्यादा बार डाउनलोड होगी उतनी ज्यादा पैसे आपको यह प्लेटफॉर्म देगा ।

    इसमें आपको कोई वीडियो या कोई फाइल इसकी वेबसाइट पर अपलोड करनी होती है उसके बाद उसकी लिंक आपको किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर करनी होती है अगर वह व्यक्ति उस लिंक से उस फाइल को डाउनलोड करेगा उसके बदले में यह नेटवर्क आपको पैसे देगा जैसे-जैसे आपके डाउनलोड बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे आपके उस नेटवर्क के माध्यम से पैसे भी बढ़ते जाएंगे यानी कि जितनी ज्यादा डाउनलोड होंगे उतनी ज्यादा आप इस नेटवर्क से पैसा कमा सकते हैं ।

    मैं कुछ PPD नेटवर्क के नाम यहां नीचे दे रहा हूं जिस पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस पर आप कोई भी मूवीस फोटोस या कोई वीडियोस या कोई फाइल अपलोड करके अपने व्हाट्सएप के माध्यम से अपने दोस्तों को शेयर करके और उन्हें डाउनलोड करवा कर कुछ पैसे  कमा सकते हैं-

    • DropGalaxy
    • UploadOcean
    • Daily Uploads
    • Dood
    • Upload Cash
    • LinkBucksMedia
    • Dollar Upload
    • FileBucks

    यह कुछ PPD नेटवर्क है जिस पर आप अपने वीडियो को अपलोड करके और अपने व्हाट्सएप के माध्यम से इनका प्रचार करके डाउनलोड करवा कर पैसे कमा सकते हैं ।

    Instagram Se Paise Kaise Kamaye

    Youtube Se Paise Kaise Kamaye

    निष्कर्ष

    दोस्तो इस Blog मे मैने आपको Step by Step बता दिया है कि WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye अगर आप को WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करे।

    अगर आप को WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye लेख के बारे कोई जानकारी लेनी हो तो आप नीच Comments कर सकते हैं।

    WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
    Sandeep Jakhar
    • Website

    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent Posts

    The Ultimate Gaming Experience: A Deep Dive into the Sihoo Doro C300 Gaming Chair

    March 25, 2025

    How Influencer Marketing Is Changing B2B Marketing

    February 10, 2025

    Top 10 Must-Play Roblox Games for Beginners and New Players

    November 1, 2024

    Guided by Asia’s leading experts

    August 13, 2024
    Categories
    • Applications
    • Apps Reviews
    • Blogging
    • SEO
    • Business
    • Car serviceing
    • Career
    • Desktop Computers
    • Digital Marketing
    • Flower
    • Hardware
    • Health
    • Instagram
    • JANKARI
    • Laptops & Notebooks
    • Make Money Online
    • Microsoft
    • Mobile & Apps
    • Networking
    • On-Page SEO
    • Pin Up
    • Security
    • Softwares
    • Technology
    • Movies
    • VPN
    • Web Hosting
    • WordPress
    • About Us
    • Contact Us
    • Privacy Policy
    • Disclaimer
    Techgesu.org © 2025, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.