Close Menu
Tech GesuTech Gesu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Tech GesuTech Gesu
    • Home
    • Technology
    • Business
    • Microsoft
    • Health
    • Security
    • Softwares
    • Web Hosting
    Tech GesuTech Gesu
    Home»Career»SSP Kaise Bane – SSP कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
    Career

    SSP Kaise Bane – SSP कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

    Sandeep JakharBy Sandeep JakharApril 2, 2023Updated:April 4, 2023No Comments21 Mins Read
    SSP Kaise Bane

    जय हिंद, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से BLOG के नये article पर। अगर आप पुलिस बनना चाहते हैं, तो आज के इस article में, मैं आपको बताउगा कि हम SSP Kaise Bane तो यह article काफी ज्यादा interesting होने वाला है ।

    किसी भी देश में सही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एक महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट होता है । पुलिस डिपार्टमेंट भी एक देश को सही चलाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है अगर आप भारत देश की पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो आज की इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप SSP Kaise Bane या आप पुलिस में कैसे भर्ती हो सकते हैं ।

    हमारे भारत देश में पुलिस राज्य सरकार के अंडर में आती है तो पुलिस बनने के लिए हमें राज्य सरकार द्वारा जारी की गई भर्ती से ही हम पुलिस बन सकते हैं और पुलिस में कई सारी ऐसी पोस्ट भी है जो कि भारत सरकार के अंडर में आती है उन पोस्टों को ज्वाइन करने के लिए हमें भारत सरकार द्वारा निकाली गई भर्ती से ही ज्वाइन करना पड़ता है ।

    हमारे भारत देश में पुलिस की बहुत सारी पोस्ट होती हैं जैसे- Police Constable, Senior Police Constable, Head Constable, Assistant Sub-inspector, Sub- Inspector, Assistant Police Inspector, Inspector, Deputy Superintendent of Police(DSP), Additional Superintendent of Police (ASP), Superintendent of Police(SP), Senior Superintendent of Police(SSP), Deputy Inspector General of Police(DIG), Inspector General of Police(IGP), Additional Director General of Police(ADGP), Director General of Police(DGP), Director of Intelligence Bureau(DIB) आदि।

    Also Read

    • Police Kaise Bane
    • Sub Inspector Kaise Bane
    • Police Inspector Kaise Bane
    • DSP Kaise Bane

    जैसा कि मैंने ऊपर बता दिया है कि हमारे देश में पुलिस की बहुत सारी Rank होते हैं इसमें से SSP भी एक पुलिस की महत्वपूर्ण रैंक है जो कि DIG के नीचे आती है और SP के ऊपर आती है SSP मुख्यतः UPSC की परीक्षा को क्लियर करके बनते हैं ।

    SSP पुलिस विभाग का एक उच्च पद होता है यह एक बहुत ज्यादा जानी-मानी पोस्ट होती है यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा जिम्मेदारी वाली होती है क्योंकि इस पोस्ट पर जो भी अधिकारी काम करता है उसे बहुत बड़े एरिया का ध्यान रखना पड़ता है और उसकी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखनी पड़ती है ।

    आजकल हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो कि SSP बनने में रुचि रखते हैं और UPSC की तैयारी बहुत सालों से कर रहे हैं  तो आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप एक SSP कैसे बने तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग और काम में आने वाला हो सकता है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना ।

    आज के समय में सरकारी नौकरियों के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि लाखों उम्मीदवार तैयारी करते हैं, लेकिन उनमें से केवल 5% को ही सफलता मिलती है, इसके लिए आपको खुद को बहुत अच्छी तरह से और एक दिशा में तैयार करना होगा।

    अगर आप भी SSP बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी तैयारी करनी होगी क्योंकि इसमें भी काफी कॉम्पिटीशन होता है इसके लिए आपको यह जानना होगा कि SSP के लिए क्वालिफिकेशन क्या है, सिलेबस क्या है और क्या है इसका परीक्षा पैटर्न, इसलिए आज के इस लेख में मैं आपको यह सारी जानकारी देने जा रहा हूं।

    साथ ही मैं आपको बताऊंगा कि आप SSP की तैयारी कैसे करें और इसकी तैयारी करने के लिए बेस्ट स्टेप क्या है या इसकी क्या Tarike Hai जिनको अपनाकर आप एक SSP बन सकते हैं ।

    अब आपकी बहुत सारे सवाल होंगे कि हम पुलिस कैसे बने तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि हम SSP कैसे बने–

    सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि SSP कौन होता है? और SSP के क्या कार्य होते हैं? SSP के लिए योग्यता, पढ़ाई, परीक्षा की तैयारी कैसे करे आदि। हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको SSP कैसे बनते है? क्योंकि यह जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है-

    SSP कौन होता है?

    पूरे भारत देश में प्रत्येक जिले में एक SSP_नियुक्त होता है जिला चाहे छोटा हो या चाहे बड़ा प्रत्येक जिले में एक एसपी होता है, SSP पुलिस डिपार्टमेंट का एक ऐसा जाना माना पद होता है जो कि DIGके नीचे काम करता है यह एक पुलिस विभाग में उच्च अधिकारी वाला पद होता है ।

    आपने यह तो देखा ही होगा की हर पुलिस थाने में एक एसपी होता है और जिले में जितने भी पुलिस थाने होते हैं उन सभी में एक SP ऑफिसर होते हैं उन एसपी ऑफिसर को Order देने और वह किस प्रकार से कार्य कर रहे हैं उनकी पूरी जानकारी रखना एक एसएसपी ऑफिसर का काम होता है ।

    और मैं आपको एक सरल भाषा में बताऊं तो यह के जिले के सभी पुलिस कार्यों को करने या जिले में किसी भी प्रकार सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक एसएसपी को नियुक्त किया जाता है यानी कि 1 जिले को संभालना एक एसएसपी का काम होता है ।

    SSP की फुल फॉर्म क्या है?

    आपने SSP का नाम तो बहुत बार सुना होगा पर क्या आप SSP की फुल फॉर्म को जानते हैं और यह जानते हैं कि SSP का पूरा मतलब क्या होता है,  मैं आपको यहां SSP की फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश दोनों में बता देता हूं-

    SSP Full Form in English – Senior Superintendent of Police

    SP Full Form in Hindi – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

    SSP के क्या कार्य होते हैं?

    SSP एक पूरे जिले का मुखिया होता है उसे कम से कम 2 से लेकर 5 पुलिस थानों की निगरानी रखनी होती है और SSP को ही ध्यान रखना होता है कि उसके क्षेत्र के अंदर आने वाली पुलिस चौकियों में किस प्रकार के अपराध हो रहे हैं या कौन सा अपराधी ज्यादा अपराध कर रहा है उसे जल्द से जल्द अरिष्ट करने और सजा दिलवाने का काम भी SSP का ही होता है ।

    • SSP सबसे महत्वपूर्ण कार्य देश की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने का होता है।
    • अपने क्षेत्र में जितने भी पुलिस चौकियां होती है उनके अंदर आने वाले इलाकों में जो भी अपराधी होते हैं उन्हें पकड़ने और उन्हें कोर्ट पेश करने की इजाजत रखता है
    • अपने जिले की जितने भी पुलिस चौकियां होती है उनके अंदर आने वाले इलाकों में जो भी अपराधी होते हैं उन्हें पकड़ने और उन्हें कोर्ट पेश करने की इजाजत रखता है
    • अपने जिले की जितने भी पुलिस चौकियां होती है में कार्यरत कर्मचारियों को नियंत्रित करने के लिए ।
    • पुलिस आरक्षकों तथा उनके अधीन कार्यरत अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी का आवंटन।
    • अपने क्षेत्र के लोगों और समस्याओं से परिचित होना ।
    • कुख्यात लोगों के रिकॉर्ड पढ़ना और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखना ।
    • एक SSP अपने नीचे काम करने वाले इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर कॉन्स्टेबल और एंड कॉन्स्टेबल को किसी भी अपराधी को पकड़ने और उसे सजा दिलवाने का आदेश देता है
    • SSP के नीचे जो भी पुलिस इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर होता है वह जुर्म के खिलाफ निष्पक्ष रुप से कार्यवाही करें और अपराधी को सजा दिलवाई इसकी जिम्मेदारी डीएसपी की ही होती है ।

    यह सभी कार्य मुख्य रूप से SSP के होते हैं जो उसे ऑफीशियली और अनऑफिशियली तरीके से पूरी करने होते हैं ।

    यह तो जान गए ही होंगे कि SSP क्या होता है और सब इंस्पेक्टर किन किन कार्यों को करता है अब हम जान लेते हैं कि SSP कैसे बने –

    SSP Kaise Bane

    एक एसएसपी बनने के लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होगा और उसमें आपको आईपीएस बनना होगा आईपीएस बनने के बाद आपको एसपी के पद पर नियुक्त किया जाता है यानी कि आपको एसपी बनाया जाता और कुछ समय एसपी के पद पर कार्य करने के बाद आप प्रमोशन के जरिए एसएसपी ऑफिसर बन सकते हैं ।

    अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आप UPSC की परीक्षा जिसे हम हिंदी भाषा में संघ लोक सेवा आयोग कहते हैं क्लियर करके आप SSP अधिकारी बन सकते हैं पर मैं आपको बता दूं कि यूपीएससी की परीक्षा यूं ही कोई परीक्षा नहीं होती है बल्कि यह भारत में सबसे ज्यादा कंपटीशन वाली परीक्षा होती है और इस परीक्षा को वही विद्यार्थी क्लियर कर पाता है जो बहुत ज्यादा इंटेलिजेंट और अच्छी तरीके से पढ़ाई करने वाला होता है ।

    अगर आपको SSP बनना है तो आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा जिसमें सबसे पहला आता है UPSC की परीक्षा को पास करना, दूसरा आता है आपका उम्र फिजिकल टेस्ट और आपकी हाइट का मापदंड और सबसे अंत में आता है आपका UPSC का इंटरव्यू इन सभी को क्लियर करने के बाद आप SSP ऑफिसर बन सकते हैं ।

    SP ऑफिसर बनने के बाद अगर आपको 5 से 10 साल का एसपी के पद का एक्सपीरियंस हो जाता है तो आप सीधे ही SSP के पद पर प्रमोट कर दिए जाते हैं इस प्रकार से ही आप एसएसपी बन सकते हैं ।

    और जब आप इन तीनों प्रक्रियाओं को पूरा कर लेते हैं तो सबसे अंत में आपको SSP के लिए ट्रेनिंग को पूरा करना होता है और जब आप ट्रेनिंग को भी पूरा कर लेते हैं तब आपको SSP के पद पर बैठाया जाता है यानी कि आपको SSP ऑफिसर बनाया जाता है यही कुछ प्रक्रिया होती है SSP बनने की पर यह प्रक्रिया बहुत ज्यादा कठिन है क्योंकि UPSC का पेपर  क्लियर करना बहुत ज्यादा कठिन कार्य है ।

    आपको इस लेख में UPSC को क्लियर करने और SSP बनने का आसान तरीका बताने वाला हूं इस लेख को पढ़कर आप SP बनने की तैयारी कर सकते हैं और आप में आत्मविश्वास भी आ सकता है कि मैं एक SSP ऑफिसर बन सकता हूं तो चलिए अब हमारा लेख शुरू करते हैं।

    SP बनने की एलिजिबिलिटी

    SSP बनने के लिए आप में यह सभी एलिजिबिलिटी होनी चाहिए अन्यथा आप SSP नहीं बन पाएंगे-

    SSP बनने के लिए आपके पास सबसे पहली और महत्वपूर्ण एलिजिबिलिटी यह है कि आपकी क्वालिफिकेशन क्या है

    सरकार ने SSP बनने के लिए परीक्षार्थी के लिए कुछ योग्यताएं बताई गई है वह योग्यता उस अभ्यर्थी में होनी ही चाहिए अब मैं आपको वह योग्यता वन बाई वन करके बता देता

    अब आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि यह SSP ऑफिसर UPSC की परीक्षा को पास करके ही बन सकता है अब मैं आपको बता देता हूं कि UPSC की परीक्षा देने के लिए आप की क्या क्वालिफिकेशन होनी जरूरी है

    Qualification

    UPSC की परीक्षा वही विद्यार्थी दे सकता है जिसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हो और ग्रेजुएट की डिग्री में उसे 50% अंक होने आवश्यक है अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन 50% अंकों के साथ नहीं की है तो आप UPSC का फॉर्म फिल नहीं कर सकते हैं और इसकी परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं ।

    दूसरा भारत के मूलनिवासी ही UPSC की एग्जाम दे सकते हैं या इसका फॉर्म फिल कर सकते हैं ।

    SSP बनने की आयु सीमा

    सरकार द्वारा SSP बनने के लिए आयु सीमा का निर्धारण कर रखा है अगर आप इस आयु सीमा से कम है या आप इस आयु सीमा से अधिक हैं तो आप पुलिस UPSC का फॉर्म फील नहीं कर सकते हैं और इसकी परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं SSP बनने के लिए क्या आयु सीमा है इसकी जानकारी मैं नीचे विस्तार में बता रहा हूं इसे आप ध्यान से पढ़ें-

    • SSP की परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष घोषित की गई है ।

    SC/ST Candidate Age Limit – SC/ST के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक उम्मीदवार की आयु सीमा को बढ़ाकर 5 वर्ष ज्यादा किया गया है यानी SC/ST के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक है ।

    OBC Candidate Age Limit – ओबीसी श्रेणी के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक उम्मीदवार की आयु सीमा को बढ़ाकर 3 वर्ष किया गया है यानी ओबीसी वर्ग से जो भी उम्मीदवार हैं उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 33 वर्ष तक है ।

    जो भी उम्मीदवार UPSC की परीक्षा देना चाहते हैं वह भारत के नागरिक होने अनिवार्य है ।

    SSP बनने के लिए हाइट

    सरकार ने SSP बनने के लिए हाइट ऊंचाई का भी प्रावधान कर रखा है अगर कोई कैंडिडेट इस हाइट से दम है तो वह SSP की पोस्ट के लिए डिसक्वालीफाई हो जाएगा SSP बनने के लिए कितनी हाइट की आवश्यकता है इसकी जानकारी मैं नीचे विस्तार में बता रहा हूं

    Male

    • Height – 167.5 सेंटीमीटर
    • Chest – 81-86 सेंटीमीटर

    Female

    • Height – 152.4 सेंटीमीटर
    • Chest – N/A

    दोस्तों आपने यह तो जान लिया ही होगा कि SSP बनने के लिए हमें UPSC की परीक्षा को क्लियर करना होगा आपके मन में यह भी सवाल होगा कि UPSC क्या होता है? और यूपीएससी की परीक्षा इतनी कठिन क्यों होती है तो सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि UPSC क्या है? ताकि आपको भी समझ में आ जाए कि यह यूपीएससी चीज क्या है और हम UPSC की परीक्षा को कैसे क्लियर कर सकते हैं?

    UPSC क्या है?

    UPSC की फुल फॉर्म होती है यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन और इसे हम हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग के नाम से भी जानते हैं यूपीएससी एक ऐसी संस्था है जो राष्ट्रीय स्तर पर जो भी एग्जाम होते हैं उन्हें आयोजित करवाती है । यह भारत की सिविल सेवाओं के लगभग 24 पदों पर परीक्षा आयोजित करवाती है, देश में लाखों ऐसे विद्यार्थी हैं जो कि UPSC की परीक्षा की तैयारी करते हैं ।  UPSC की परीक्षा को पास करने के बाद आप भारतीय पुलिस सर्विस IPS , भारतीय प्रशासन सेवा IAS और जिला कलेक्टर जैसे उच्च पदों पर नौकरी कर सकते हैं ।

    हर वर्ष अलग-अलग पदों पर UPSC अपनी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाती है इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद विद्यार्थी आगे के पद पर चयनित होता है,  और एग्जाम को क्लियर करने के बाद उस विद्यार्थी का बाद में इंटरव्यू लिया जाता है और इंटरव्यू को पास करने के बाद वह विद्यार्थी UPSC की एग्जाम में पास हो जाता है ।

    UPSC के अंतर्गत जितने भी एक्जाम होते हैं उनमें बहुत ज्यादा कंपटीशन होता है यानी कि उन एग्जाम को क्लियर करना इतना आसान नहीं है यह मैंने आपको पहले भी बता दिया है क्योंकि एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थी बहुत ज्यादा होते हैं और इनकी पोस्ट बहुत कम होते हैं इसका मेन कारण तो यही है ।

    अगर आपको SSP बनाना है तो भी आपको UPSC की एग्जाम को क्लियर करनी होगी इसके लिए सबसे पहले आपको UPSC के फॉर्म को फिल करना होगा फिर आपको इसकी 2 एग्जाम पहले PRE और दूसरी MAIN होती है मैं इसे Clear करना होता है फिर आपका इंटरव्यू होता है उसके बाद ही आप SSP बन सकते हैं ।

    अब आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि UPSC क्या होती है और इसकी परीक्षा को Clear करना कितना कठिन होता है अब मैं आपको बता देता हूं कि यूपीएससी को क्लियर करने के लिए हमें किन-किन स्टेप को क्लियर करना होता है

    SSP की सिलेक्शन प्रोसेस

    अगर आपको UPSC की एग्जाम के जरिए SSP बनना है तो आपको इन 3 स्टेप्स को पार करना होगा तभी आप SSP बन सकते हैं इन तीनों स्टेप को मैं नीचे एक्सप्लेन कर रहा हूं जो आप ध्यान से पढ़ें-

    1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
    2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)
    3. इंटरव्यू (Interview)

    1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

    यूपीएससी के जरिए अगर आपको SSP बनना है तो सबसे पहले आपको यूपीएससी की प्री एग्जाम को क्लियर करना होगा जो कि आप की पहली स्टेप में इस एग्जाम में आपको जनरल स्टडी से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते हैं  

    परीक्षा में आपसे 180 सवाल पूछे जाते हैं जो कि 400 नंबर के होते हैं इस पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है इस पेपर में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे जाते हैं और अगर आप किसी प्रश्न का जवाब गलत देते हैं तो उसकी नेगेटिव मार्किंग भी होती है ।

    SSP बनने के लिए आपको यह एग्जाम क्लियर करना ही होगा इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़ाई करनी होगी क्योंकि मैंने आपको पहले ही बता दिया है यूपीएससी की एग्जाम बहुत ज्यादा कठिन होती है ।

    2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)

    पहला पेपर पास करने के बाद  आपका दूसरा पेपर होता है जिसका नाम है मुख्य एग्जाम एसपी बनने के लिए आपको इस एग्जाम को भी क्लियर करना होगा इस परीक्षा का पेपर  भी पहले पेपर की तरह है बहुत ज्यादा कठिन होता है ।

    इस परीक्षा के तहत 9 पेपर से प्रश्न पूछे जाते हैं जो लगभग 5 से 7 दिनों तक चलते हैं जिन उम्मीदवारों को सामान्य अध्ययन में कटऑफ मिलता है और सामान्य अध्ययन में 33% प्राप्त होता है, उसी तरह उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है।

    इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न वर्णनात्मक होते हैं इसके तहत पूछे जाने वाले विषय पेपर ए और पेपर बी भाषा के पेपर हैं।
    वैकल्पिक 1 और वैकल्पिक 2 के अंतर्गत कई प्रकार के विषय हैं, जिनमें से अब आप अपने पेपर के रूप में किसी एक को चुन सकते हैं।

    यहां हम आपको सिविल इंजीनियरिंग, भूविज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र आदि जैसे कुछ उदाहरण दे रहे हैं। यहां भाषा के एक को छोड़कर सभी पेपर अंग्रेजी में लिखे जाने हैं।

    3. इंटरव्यू (Interview)

    इन दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद अंत में UPSC के द्वारा आप को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है आपको इस अंतिम चरण में इंटरव्यू देना पड़ता है इस इंटरव्यू में विद्यार्थी से किसी भी प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं यह प्रश्न इस प्रकार से पूछे जाते हैं कि इसमें विद्यार्थी का दिमाग चेक किया जाता है और यह कंफर्म किया जाता है कि यह व्यक्ति यूपीएससी के लायक है या नहीं अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो फिर आप SSP की ट्रेनिंग के लिए भेज दिए जाते हैं ।

    SSP की ट्रेनिंग

    जब आप इन तीनों स्टेप को पार कर  लेते हैं तो फिर आप को SSP ऑफिसर की ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है

    यह SSP बनने की आखिरी प्रोसेस होती है इसमें जो भी कैंडिडेट क्वालीफाई हो रखे होते हैं  उन सभी कैंडिडेटओं को 6 महीने या 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग में उन्हें पुलिस के सभी कायदे कानून सिखाए जाते हैं और इनकी कुछ फिजिकल ट्रेनिंग भी होती है यह ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद उन्हें SSP की पोस्टिंग के लिए भेज दिया जाता है ।

    SSP की पोस्टिंग

    SSP की ट्रेनिंग होने के बाद उन्हें पोस्टिंग के लिए भेजा जाता है यानी कि अब वह व्यक्ति या कैंडिडेट SSP बन जाता है  उसे किसी थाने में SSP की पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है

    ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको SSP अधिकारी के तौर पर पोस्टिंग प्रदान की जाएगी पोस्टिंग मिलने के बाद आपको सभी सरकारी सुविधाओं के साथ किसी भी थाने  नियुक्त किया जाएगा और आपकी पोस्ट का निर्धारण किया जाएगा ।

    SSP की तैयारी कैसे करे

    अगर आपको SSP बनना है तो आपको उसके लिए पूरी लगन से मेहनत करनी होगी तब ही जाकर आप SSP की एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं मैंने कई सारे ऐसे विद्यार्थी भी देखे हैं जो कि बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं पर वे परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो उन विद्यार्थियों को डिमोटिवेट नहीं होना चाहिए और फिर से उन्हें SSP की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि अगर आप बार-बार परीक्षा देंगे तो आप SSP की परीक्षा को क्लियर कर ही लेंगे ।

    कभी-कभी ऐसा भी होता है कि तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सही गाइड नहीं मिल पाती है और उन्हें सही कोर्स के बारे में भी पता नहीं होता है तो इस लेख में मैंने कोर्स के बारे में तो पहले ही बता दिया है अब मैं कुछ आपको गाइड बता रहा हूं जिनको फॉलो करके आप SSP की तैयारी कर सकते हैं।

    अच्छी खासी मेहनत करके आप SSP की एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं अब मैं यहां आपको नीचे SSP की तैयारी कैसे करें के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बता रहा हूं तो आप इन को जरूर जरूर ध्यान से पढ़ना क्योंकि यह SSP की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकते हैं।

    • परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको आपका लक्ष्य बनाना होगा कि मुझे SSP बनना ही है और आपको निरंतर इस पर फोकस करके मेहनत करनी होगी
    • आपको SSP के एग्जाम पैटर्न और उसके सिलेबस के आधार पर ही SSP की परीक्षा की तैयारी करनी होगी ताकि आप सही दिशा में और सही कोर्स पर मेहनत कर सकें ताकि आपको इसकी सफलता जल्दी मिल जाए
    • किसी भी प्रकार के एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको उस एग्जाम की निरंतर तैयारी करनी होती है वह भी टाइम टेबल के साथ तो आपको UPSC की परीक्षा की तैयारी भी टाइम टेबल के साथ दिन में कम से कम 10 से 12 घंटे करनी होगी
    • जिस भी विषय में आप थोड़ा कमजोर है उस विषय पर आपको ज्यादा ध्यान देना होगा और उस विषय को आपको ज्यादा टाइम देने की जरूरत है
    • SSP बनने के लिए आपको सही कोर्स खरीदने की जरूरत है
    • SSP बनने के लिए आपको सही टीचर और सही कोचिंग सेंटर की आवश्यकता होगी जो आपको SSP की एग्जाम की तैयारी अच्छी करवा सकें और अच्छा गाइडेंस  दे सके
    • SSP बनने के लिए आपको सब इंस्पेक्टर के पिछले 2 दिन या 5 साल के पेपर को हल करना चाहिए और उन्हें बारीकी से पढ़ना चाहिए
    • परीक्षा के साथ-साथ सबसे जरूरी यह भी है कि आप एग्जाम की तैयारी के साथ साथ आप अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें ताकि अगर आप एग्जाम को क्लियर कर भी लेते हैं तो आपको फिजिकल टेस्ट में कोई दिक्कत ना हो
    • यूपीएससी की एग्जाम को पास करने के लिए आप ऐसे कोचिंग को ज्वाइन करें जो यूपीएससी की एग्जाम की अच्छी तैयारी करवाएं और उसे लगभग 10 से 15 साल का एक्सपीरियंस हो
    • डीएसपी और यूपीएससी की एग्जाम क्लियर करने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होना बहुत जरूरी है इसके साथ-साथ आप इंग्लिश और हिंदी के अखबार भी अवश्य पढ़ें

    इन सभी बातों का ध्यान रखकर वह अपनी तैयारी को अच्छे से करके आप आसानी से UPSC की पेपर को क्लियर कर सकते हैं और SSP बन सकते हैं ।

    SSP की सैलरी कितनी होती है

    सबसे महत्वपूर्ण चीज यही होती है कि हम जो काम करते हैं उनके बदले में हमें कितना पैसा मिलता है तो मैं आपको बताता हूं कि SSP की सैलेरी कितनी होती है?

    78000- 150000 प्रति माह

    SSP अधिकारी को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

    • सरकार द्वारा एक SSP ऑफिसर को जब तक वह जॉब करता है तब तक उसे एक बंगला दिया जाता है वह भी निशुल्क फैसिलिटी के साथ
    • सरकार के द्वारा एक SSP अधिकारी को उसकी सुरक्षा के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड भी दिया जाता है ।
    • सरकार के द्वारा SSP ऑफिसर को एक घरेलू नौकर भी दिया जाता है ।
    • एक SSP ऑफिसर को सरकार की तरफ से एक वाहन भी दिया जाता है और उस वाहन को चलाने के लिए एक ड्राइवर भी दिया जाता है और उस ड्राइवर को तनख्वाह सरकार देती है ।
    • सरकार के द्वारा SSP ऑफिसर को में बिजली, पानी और टेलीफोन की सुविधा भी दी जाती है, इन सभी का बिल सरकार ही भर्ती है।
    • रिटायरमेंट होने के बाद एक SSP ऑफिसर को पेंशन की सुविधा भी मिलती है जो कि उसकी लाइफ टाइम तक सरकार उसे देती है ।

    यह सभी सुरक्षा और सुविधाएं एक SSP अधिकारी को सरकार के द्वारा दी जाती है ।

    SSP Kaise Bane Video

    निष्कर्ष

    इस प्रकार से आप तैयारी करके SSP बन सकते हैं इसके लिए आपको रिटन पेपर और फिजिकल और साथ ही साथ मेडिकल अच्छे होने की आवश्यकता होगी ।

    आज के इस लेख में मैंने बताया कि SSP कैसे बने इसके अलावा मैंने यह भी बता दिया कि पुलिस बनने के लिए आपको कैसी तैयारी करनी पड़ती है किस कोर्स की जरूरत होती है और आपको कितनी मेहनत करनी पड़ती है और इसकी शारीरिक योग्यता क्या है और पुलिस आप किस तरीके से बन सकते हैं ।

    अगर आपको SSP Kaise Bane लेख अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करना जो पुलिस बनना चाहते हैं और  इस लेख से संबंधित अगर आपको कोई और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप ले के नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे ।

    उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख SSP Kaise Bane काफी ज्यादा पसंद आया होगा और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर हमें फॉलो भी कर सकते हैं ।

    SSP Kaise Bane SSP कैसे बने
    Sandeep Jakhar
    • Website

    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent Posts

    The Ultimate Gaming Experience: A Deep Dive into the Sihoo Doro C300 Gaming Chair

    March 25, 2025

    How Influencer Marketing Is Changing B2B Marketing

    February 10, 2025

    Top 10 Must-Play Roblox Games for Beginners and New Players

    November 1, 2024

    Guided by Asia’s leading experts

    August 13, 2024
    Categories
    • Applications
    • Apps Reviews
    • Blogging
    • SEO
    • Business
    • Car serviceing
    • Career
    • Desktop Computers
    • Digital Marketing
    • Flower
    • Hardware
    • Health
    • Instagram
    • JANKARI
    • Laptops & Notebooks
    • Make Money Online
    • Microsoft
    • Mobile & Apps
    • Networking
    • On-Page SEO
    • Pin Up
    • Security
    • Softwares
    • Technology
    • Movies
    • VPN
    • Web Hosting
    • WordPress
    • About Us
    • Contact Us
    • Privacy Policy
    • Disclaimer
    Techgesu.org © 2025, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.